Breaking News

मनवाया अपना लोहा  जिला   ‌ सक्ति की बेटी ने बिखेरा साऊथ एशिया हॉकी कराटे चैंपियनशिप में अपना हुनर

Khojkhbarchhattisgarh.com

खोज खबर छत्तीसगढ़:जिला ब्यूरो हरि देवांगन


खोज खबर छत्तीसगढ़:  जिला मुख्यालय सक्ती से खबर समानें आईं हैं नव गठित जिला शक्ति का यहां13 वी साउथ एशियन हकुवाकाई कराते चैंपियनशिप  17 से 18 मई  जो मेरठ सिटी यूपी मे आयोजित हुआ जिसमे सक्ति जिला के बेटी कुसुम लता राठौर ने महिला वर्ग मे 45 किलो आयु 21 मे सिल्वर मैडल पर कब्ज़ा किया और आगामी होने वाले वर्ल्ड हकुवाकाई कराते चैंपियनशिप जो टोकोयो जापान 9 से 10 अगस्त 2025 के लिए सलेक्शन हो गया है, इससे पहले भी ये प्रतिभावान खिलाडी ने कराते की कई राज्य व राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता मे भाग ले चुकी है और मैडल प्राप्त कर अपना लोहा मनवा चुकी है,
कोच सेंसई अखिलेश कुमार आदित्य आदित्य ने बताया की कुसुम शुरू से ही बहुत मेहनती और होनहार बालिका है और लगातार कराते मे अच्छा प्रदर्शन कर के दिखा रही है और कोच ने आगे बताते हुए कहा की मुझे पूरा भरोसा है वर्ल्ड चैंपियनशिप मे भी कुसुम मैडल जीतकर देश का नाम रोशन करेंगी,
   इस अवसर पर वर्सेटाइल शोतोकान कराते फाउंडेशन छ. ग. के  अध्यक्ष श्री राजेश रजवाड़े जी, उपाध्यक्ष अश्वनी ध्रुव जी सचिव सेंसई अखिलेश कुमारआदित्य, सह-सचिव श्री रवि पाण्डेय जी, रमेश कश्यप जी, जादूराम साहू जी,
और साथी खिलाडी अमृता शर्मा , पूजा तिवारी, वैष्णवी वैष्णव, विनय थवाईत आदि सभी ने जीत पर बधाई व शुभकामनाये प्रेषित किया है

About Santosh Kumar

Check Also

शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई

Khojkhbarchhattisgarh.com वन नेशन–वन राशन कार्ड जैसी महत्वपूर्ण योजना के बावजूद लाभार्थियों को गुणवत्ता युक्त चावल …