Breaking News

तिल्दा-नेवरा।  सामाजिक बुराई दूर करने के लिए लखना पंचायत की अनूठी पहल

Khojkhbarchhattisgarh.com

ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता तिल्दा-नेवरा

  खबरें समाचार विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें संपादक संतोष कुमार यदु तिल्दा-नेवरा 7489208657

तिल्दा-नेवरा विकास खण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लखना गांवों की पहचान अब न  केवल विकास कार्यों या परंपराओं से नहीं, बल्कि अवैध नशे के कारोबार से भी जुड़ने लगी थी। तिल्दा-नेवरा क्षेत्र के कई हिस्सों में अवैध शराब, गांजा की बिक्री और ताश के जुए के अड्डे खुलेआम चल रहे थे। हालात यह तक हो गए थे कि वार्डों और गलियों में लोग बेरोकटोक शराब व नशे का सेवन करने लगे थे।

इन्हीं सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने के लिए ग्राम पंचायत लखना ने सराहनीय पहल की है। सरपंच श्रीमती श्यामा देवी साहू, उपसरपंच बलदाऊ साहू, समस्त पंचगण और ग्रामीणों ने मिलकर एकजुटता दिखाते हुए गांव में रैली निकाली।

इस दौरान ग्रामीणों ने ऐलान किया कि गांव में अवैध रूप से शराब व गांजा बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही होगी।

ताश-जुआ जैसे असामाजिक खेलों पर रोक लगाई जाएगी।

मोहल्लों और गलियों में खुलेआम शराब पीने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई होगी।

खुला डिस्पोजल बेचने पर प्रतिबंध लागू रहेगा।


इस मुहिम की चारों ओर सराहना हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रयास से गांव की पहचान नशे के अड्डे के रूप में नहीं, बल्कि एक आदर्श ग्राम के रूप में होगी।

सामाजिक बुराइयों के खिलाफ ग्राम पंचायत लखना की यह अनूठी पहल अब अन्य ग्राम पंचायतों के लिए भी प्रेरणा बन गई है।

About Santosh Kumar

Check Also

रायपुर सेंट्रल की दीवारें… और सत्ता का सबसे बड़ा खेल

Khojkhbarchhattisgarh.com कुमार जितेन्द्र की आंखों–देखी सच्चाई, जिसने पूरे सिस्टम को बेनकाब कर दिया(सन् 2022 – …