Breaking News

तिल्दा-नेवरा पुलिस ने चाकूबाजी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त

Khojkhbarchhattisgarh.com
ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता तिल्दा-नेवरा

तिल्दा-नेवरा, जिला रायपुर।
थाना तिल्दा-नेवरा पुलिस ने चाकूबाजी की एक गंभीर घटना में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामले में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त कर ली है।

मामला इस प्रकार है:
दिनांक 24 जुलाई 2025 की रात लगभग 8:30 बजे प्रार्थी सतीश यादव का बड़ा भाई मुकेश यादव और उसका दोस्त दिनेश साहू अपने घर के सामने बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान पोई उर्फ चन्द्रकांत साहू, धनुष निषाद और उनके साथी पहुंचे। उन्होंने रोड पर खड़ी मोटरसाइकिल को हटाने की बात कहते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी और धमकी दी कि “आज जान से खत्म कर देंगे।”

इसके बाद आरोपियों ने धारदार चाकू से हमला कर दिया। घटना में मुकेश यादव के पेट और भुजा पर तथा दिनेश साहू के सिर पर गंभीर चोटें आईं। पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर थाना तिल्दा-नेवरा में अपराध क्रमांक 311/2025 धारा 296, 351(3), 109, 3(5) बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई थी।

फरार आरोपी गिरफ्तार:
वारदात के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं –

1. धनुष निषाद पिता शिवदयाल निषाद, उम्र 20 वर्ष


2. सोनू साहू उर्फ हेमंत साहू पिता यशवंत साहू, उम्र 21 वर्ष
दोनों निवासी नेवरा, थाना तिल्दा-नेवरा, जिला रायपुर।



पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

About Santosh Kumar

Check Also

रायपुर सेंट्रल की दीवारें… और सत्ता का सबसे बड़ा खेल

Khojkhbarchhattisgarh.com कुमार जितेन्द्र की आंखों–देखी सच्चाई, जिसने पूरे सिस्टम को बेनकाब कर दिया(सन् 2022 – …