शिवसेना नेता नंदलाल नरेटी ने केंद्र एवं छत्तीसगढ़ राज्य की भाजपा सरकार से मांग किया
संवाददाता संतोष कुमार यदु
दुर्गकोदल : शिवसेना नेता नंदलाल नरेटी ने केंद्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ के राज्य सरकार से मांग किया है कि देश में धर्मांतरित हुए लोगों का आरक्षण समाप्त कर ,उनसे आरक्षण संबंधित समस्त अधिकार वापस लेते हुए, उन्हें आरक्षण मिले हुए सभी लाभों से वंचित किया जाए। विदित हो कि हमारे देश में धर्मांतरण संबंधित कानून लचीला होने के कारण आरक्षित वर्ग के लोगों द्वारा हमारे धर्म, देवी ,देवताओं ,परंपराओं को छोड़ने के बाद अन्य धर्म अपनाने के बाद भी हमारे आरक्षण के तहत मिले हुए लाभ का फायदा उठाया जाता है। एवं उसका दुरुपयोग किया जाता है ।जिसका हम विरोध करते हैं धर्मांतरण के विरुद्ध हमारे द्वारा पूर्व में कई बार आंदोलन भी किया जा चुका है। हमारा स्पष्ट मांग है कि जो व्यक्ति धर्मांतरित हो चुका है । या अन्य धर्म अपना चुकाहै ।उसे आरक्षण का लाभ बिल्कुल भी ना दिया जाए। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के पूर्व भारतीय जनता पार्टी द्वारा कई बार धर्मांतरण के विरोध आंदोलन किया गया था। अभी केंद्र एवं राज्य दोनों जगह बीजेपी की सरकार है। तत्काल धर्मांतरण संबंधित कड़े कानून बनाए जाए एवं धर्मांतरित हुए लोग जो अगर वापस आना चाहते हैं ।तो उनका स्वागत है। अन्यथा उनके समस्त अधिकार वापस लिए जाए।