Breaking News
ग्राम अमहर तिराहा पास कोने में बैठकर स्ट्रीट लाइट के नीचे जुआ खेल रहे हैं जुआडियान  पकड़े गए 

ग्राम अमहर तिराहा पास कोने में बैठकर स्ट्रीट लाइट के नीचे जुआ खेल रहे हैं जुआडियान  पकड़े गए 

Khojkhbarchhattisgarh.com
ग्राम अमहर तिराहा पास कोने में बैठकर स्ट्रीट लाइट के नीचे जुआ खेल रहे हैं जुआडियान  पकड़े गए 
आपको बता दे पेट्रोलिंग के दौरान पटना पुलिस को मुख्य विरोध से सूचना मिला कि कुछ लोग ग्राम अमर तिराहा रोड के किनारे कोने में बैठकर स्ट्रीट लाइट के नीचे खुले स्थान पर जुआ खेल रहे हैं जहां पर पटना पुलिस ने तत्काल मुख्यरों की सूचना पर बताएं स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही की 
 
1) मुकेश कुर्रे पिता जयप्रकाश कुर्रे उम्र 24 वर्ष निवासी अमहर के फड से 600 रू0 पास से 200 रू0
(2) शिव प्रसाद केवंट पिता देवधारी प्रसाद केवंट उम्र 35 वर्ष निवासी छिंदिया केवंटापारा के फड से 400 रू0 पास से 300 रू0,
(3) ठाकुर कुर्रे पिता रमेश कुर्रे उम्र 26 वर्ष निवासी अमहर के फड से 900 रू0 पास से 300 रू0,
(4) रविंद सिंह पिता शिवव्रत सिंह गोड उम्र 28 वर्ष निवासी छिंदिया के फड से 400 रू0 पास से 200 रू0,ग्राम अमहर तिराहा पास कोने में बैठकर स्ट्रीट लाइट के नीचे जुआ खेल रहे हैं जुआडियान  पकड़े गए 
कुल रकम 3300 रू0 52 पत्ती ताश एवं एक अखबार पेपर जप्त किया गया है l दिनांक 22.10.2024 के 22:40 बजे गिरफ्तार किया गया मामला
जमानतीय जूर्म होने से जमानत मुचलका पर छोडा गया है। थाना वापसी बाद अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। सूचना माननीय मजिस्ट्रे  

About prinsupandey49

Check Also

भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउन्सिल के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष के. के. वर्मा के बनने पर मजदूरों एवं किसानों में खुशी की लहर

Khojkhbarchhattisgarh.com पद पावर,पैसा, एवं प्रतिष्ठा पाने के लिए भागते भागते मनुष्य का जीवन व्यतीत हो …