ग्राम अमहर तिराहा पास कोने में बैठकर स्ट्रीट लाइट के नीचे जुआ खेल रहे हैं जुआडियान पकड़े गए
आपको बता दे पेट्रोलिंग के दौरान पटना पुलिस को मुख्य विरोध से सूचना मिला कि कुछ लोग ग्राम अमर तिराहा रोड के किनारे कोने में बैठकर स्ट्रीट लाइट के नीचे खुले स्थान पर जुआ खेल रहे हैं जहां पर पटना पुलिस ने तत्काल मुख्यरों की सूचना पर बताएं स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही की
1) मुकेश कुर्रे पिता जयप्रकाश कुर्रे उम्र 24 वर्ष निवासी अमहर के फड से 600 रू0 पास से 200 रू0
(2) शिव प्रसाद केवंट पिता देवधारी प्रसाद केवंट उम्र 35 वर्ष निवासी छिंदिया केवंटापारा के फड से 400 रू0 पास से 300 रू0,
(3) ठाकुर कुर्रे पिता रमेश कुर्रे उम्र 26 वर्ष निवासी अमहर के फड से 900 रू0 पास से 300 रू0,
कुल रकम 3300 रू0 52 पत्ती ताश एवं एक अखबार पेपर जप्त किया गया है l दिनांक 22.10.2024 के 22:40 बजे गिरफ्तार किया गया मामला
जमानतीय जूर्म होने से जमानत मुचलका पर छोडा गया है। थाना वापसी बाद अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। सूचना माननीय मजिस्ट्रे
khojkhbarchhattisgarh hindi news