छत्तीसगढ़ प्रदेश की सबसे बड़ी गैर राजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना प्रदेश भर में लगातार छत्तीसगढ़ महतारी मूर्ति स्थापना का महोत्सव मान रही है
इसी तर्क में रविवार 12 जनवरी को राजधानी रायपुर से लगे सोनडोंगरी में महतारी मूर्ति स्थापना महोत्सव के साथ ही जबर छेरछेरा रैली का आयोजन कर रही है।
यह कार्यक्रम दोपहर 12:00 से प्रारंभ होकर छेरछेरा रैली और महतारी मूर्ति स्थापना के बाद अतिथियों का संबोधन के साथ समाप्त होगी इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश संरक्षक श्री राम गुलाम ठाकुर, श्रीमती लता राठौड़, श्रीमती संध्या सिंग, गजेंद्र रथ गर्व, धीरेंद्र साहू, अतुल दास महंत, उमा गोपाल शामिल होंगे।
कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना सोनडोंगरी रायपुर के निवासियों ने किया है जिसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश की परम्परा और स्वाभिमान को जागृत करना है।
बताते चलें की गैर राजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना बीते 10 सालों से प्रदेश की राजनीति में गैर राजनीतिक रूप से दखलमंद है और लगातार छत्तीसगढ़ की भाषा परंपरा और छत्तीसगढ़ियों के अधिकारों के लिए काम कर रही है इसी क्रम में छत्तीसगढ़ महतारी मूर्ति स्थापना छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान को स्थापित करने का एक बड़ा आयोजन बन चुका है।
रविवार 12 जनवरी बड़ी संख्या में आम छत्तीसगढ़िया इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
CKS प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र साहू ने लोगों से अपील की है कि वह भी इस कार्यक्रम में शामिल हो और अपने प्रदेश की वैभवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने में योगदान दें।
khojkhbarchhattisgarh hindi news