Breaking News

तिल्दा-नेवरा नगर पालिका चुनाव में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने भी अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा 

Khojkhbarchhattisgarh.com

तिल्दा-नेवरा नगर पालिका चुनाव में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने भी अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा

 

*नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए संतोष कुमार यदु ने भरें नामांकन पत्र*

 

संवाददाता  संतोष कुमार यदु

 

तिल्दा नेवरा नगरीय निकाय चुनाव 2025 के आज नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन भी भारि गहमागहमी के साथ सभी प्रत्याशियों ने भरा पर्चा जोहार छत्‍तीसगढ़ पार्टी ने भी दावेदारी कर चुनावी रन मे बीगुल फुक दिये है

पार्टी कि बईठक मे चुनाव प्रभारी अजय वर्मा और खड़ अध्यक्ष तेजराम देवांगन ने प्रत्याशी से आवेदन माँग कर ,टिकट वितरण किया गया

जिसमे नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिये संतोष कुमार यदु एवं पार्षद के लिये प्रदीप साहू वार्ड क्रमांक 3, से पुर्णीमा साहू को वार्डक्रमांक 6 से

सभी प्रत्याशियो ने तहसील कार्यालय मे जाकर अपना नामांकन भरा जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी एक छेत्रीय पार्टी है और छत्‍तीसगढ़ मे जल जंगल जमीन मजदूर किसान छात्र नेता कलाकार पुरखा संस्कृति के शोषण ,बचाव के लिये हमेशा आंदोलन कर संरक्षित करने का काम करती है , नगरीय निकाय चुनाव मे प्रथम बार अपना प्रत्याशी मजबुती के साथ चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया , जो कि पुरे प्रदेश में सभी पदों पर प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जो लगातार क्षेत्र मे छत्तिसगढ़ियो कि उपेक्षा किया जाता है ,वार्ड मे पानी कि समुचित व्यवस्था ना होना नगपालिका कि नकामी को दर्शाता है ,नाली कि सफाई,आवास योजना , स्वास्थ्य योजना का भरपूर लाभ छेत्र के लोगों का ना मिलना गंभीर विषय

जिसके ऊपर जोहार छत्‍तीसगढ़ पार्टी चुनाव मे उतरकर कमर कस कर काम करने की आवश्यक निर्णय लिया गया है।

About Santosh Kumar

Check Also

जाति प्रमाण पत्र सत्यापन मामला: विधायक शकुन्तला सिंह को छानबीन समिति के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश

Khojkhbarchhattisgarh.com बलरामपुर-रामानुजगंजकलेक्टर कार्यालय (आदिवासी विकास), मुख्यालय ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता रायपुर बलरामपुर-रामानुजगंज (छ.ग.) से दिनांक …