
लाभ कमाने के आशय से छलपूर्वक कुल 6,83,500/ रू कराया लोगों से जमा
तिल्दा नेवरा का रहने वाला एक युवक प्रार्थी नेभन कुमार ताम्रकार ने तिल्दा थाना आकर लिखित आवेदन मे रिपोर्ट दर्ज कराया हा की ऋषभ गोयल पिता दीपक गोयल उम्र 38 ग्राम नेवरा वार्ड क्रमांक12 श्याम मंदिर का रहने वाला जो खरोरा मे ऋषभ ऑटो मोबाईल मे एक स्कीम चलाया है जिसमे 2500 रुपये प्रति माह जमा करना है 24 माह बाद एक साथ 60000 रुपये वापस मिलेगा या टी वी एस दो पहिया वाहन मिलेगा और प्रति माह एक लक्की ड्रा मे जिसका नाम आएगा उसे नगद60000 अथवा एक टी वी एस कंपनी का दो पहिया वाहन मिलेगा जो की वह झूठा निकला ऋषभ गोयल द्वारा अपने स्कीम का पालन नहीं किया प्रार्थी नेभन कुमार ताम्रकार और अन्य लोगो को झूठा प्रलोभन देकर छल किया है और आर्थिक लाभ कमाने झूठा प्रलोभन देजार 683500 रुपये प्राप्त कर धोखा धड़ी किया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर धारा 318(4) बी एन एस के तहत आरोपी ऋषभ गोयल को गिरफ्तार कर रिमांड हेतु न्यायालय मे पेश किया है
khojkhbarchhattisgarh hindi news