Breaking News

मोदी सरकार की 11 बेमिशाल उपलब्धियों को बताया गया भाजपा नवापारा हथबंद मंडल की बैठक में

Khojkhbarchhattisgarh.com

नवापारा हथबंद  भाजपा मंडल  के बैठक संपन्न

खोज खबर छत्तीसगढ़ सुहेला रिपोर्टर हरी ओम विश्वकर्मा

13-14 जून को हर शक्ति केंद्र पर जन चौपाल, 21 जून को योग दिवस और 23 जून को बलिदान दिवस पर आयोजन की घोषणा

नवापारा (हथबंद) : भारतीय जनता पार्टी नवापारा हथबंद मंडल की विशेष बैठक मोहभट्ठा स्थित सामुदायिक भवन में मंडल अध्यक्ष डॉ. दौलत राम पाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष गोपाल शुक्ला, पूर्व जनपद अध्यक्ष मोहन धीगढ़े, भाजयुमो अध्यक्ष करण वर्मा, सरपंच संघ के अध्यक्ष दिनेश चवरे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

बैठक में वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की 11 बेमिशाल उपलब्धियों को विस्तारपूर्वक बताया। मोहन धीगढ़े एवं गोपाल शुक्ला ने कहा कि 2014 के बाद देश में सकारात्मक परिवर्तन आया है, मोदी सरकार के कारण देश अब वैश्विक मंच पर एक मजबूत राष्ट्र के रूप में स्थापित हो चुका है।

जनहितकारी योजनाओं का ज़िक्र

बैठक में केंद्र की जनहित योजनाओं जैसे –

स्वच्छ भारत मिशन,

हर घर शौचालय,

प्रधानमंत्री आवास योजना,

हर घर नल जल योजना,

किसान सम्मान निधि,

आयुष्मान भारत योजना –
का उल्लेख करते हुए बताया गया कि इन योजनाओं ने गरीब, किसान और वंचित वर्गों के जीवन में बड़ा बदलाव लाया है।


ऐतिहासिक निर्णयों पर प्रकाश

राम मंदिर निर्माण, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति और तीन तलाक जैसे वर्षों पुराने मुद्दों के समाधान को भी मोदी सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धि बताया गया।

आगामी आयोजनों की रूपरेखा

मंडल अध्यक्ष डॉ. दौलत राम पाल ने बताया कि

13-14 जून को प्रत्येक शक्ति केंद्र पर जन चौपाल,

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस,

23 जून को श्याम प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस,

25 जून को आपातकाल संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।


बैठक में प्रमुख लोग रहे शामिल

इस अवसर पर सरपंच विक्की वर्मा, पूर्व सरपंच ईश्वरी मारखंडे, सरोज साहू (गोरदी सरपंच), जनपद प्रतिनिधि जीवन साहू, धनीराम रजक, सरपंच प्रतिनिधि नरेश अनंत, भीखम वर्मा, डमरू यदु, नारद वर्मा, कौशल कोसले, रोशन साहू, भावेश साहू, धन्ना निषाद, जीतू यादव, अशोक धीगढ़े, महेंद्र साहू, मुलचंद टंडन, प्रकाश पाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Santosh Kumar

Check Also

जाति प्रमाण पत्र सत्यापन मामला: विधायक शकुन्तला सिंह को छानबीन समिति के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश

Khojkhbarchhattisgarh.com बलरामपुर-रामानुजगंजकलेक्टर कार्यालय (आदिवासी विकास), मुख्यालय ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता रायपुर बलरामपुर-रामानुजगंज (छ.ग.) से दिनांक …