Breaking News

धरसींवा खंड का सतत सदस्यता अभियान जारी गाँव गाँव मे चल रहा संगठन विस्तार

Khojkhbarchhattisgarh.com

छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी        

ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता धरसीवां


धरसींवा : धरसींवा खंड के ग्राम पंचायत तिवरैय्या और आज दिनाँक 18/8/25 दिन सोमवार को ग्राम पंचायत टांडा में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का संगठन विस्तार बैठक रखा गया था जिसमे ग्राम के साथ आस पास गाँव के युवा साथियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और संगठन से जुड़कर छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ी, और छत्तीसगढ़ियावाद व छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने सभी ने अपनी भागीदारी निभाने की बात कही छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के रिति निति एवं कार्यो को जिला एवं खंड पदाधिकारियों ने बहुत अच्छे तरीके से विस्तार से बताया ।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी रायपुर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष योगेश साहू जी जिला उपाध्यक्ष आदित्य बघेल, छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष अजय वर्मा जी जिला उपाध्यक्ष गोविन्द वर्मा, छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना धरसींवा खंड अध्यक्ष तारण साहू जी, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी धरसींवा खंड अध्यक्ष जागेश्वर साहू जी, छत्तीसगढ़िया युवा क्रान्ति सेना धरसींवा खंड अध्यक्ष पन्ना साहू जी, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी धरसींवा खण्ड मिडिया प्रभारी युवराज साहू जी, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी जिला महासचिव लिकेश साहू, छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना धरसींवा खंड संगठन मंत्री महेंद्र वर्मा, छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना धरसींवा खंड उपाध्यक्ष राजू साहू, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी धरसींवा खंड मिडिया प्रभारी प्रदीप साहू, नगर इकाई कूंरा अध्यक्ष अर्जून देवांगन, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी पार अध्यक्ष विकास साहू, छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना गुड़ी अध्यक्ष खिलेन्द साहू, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी पार अध्यक्ष सतीश साहू, छत्तीसगढ़िया युवा क्रान्ति सेना धरसींवा खंड उपाध्यक्ष भुपेंद्र मनहरे, पार अध्यक्ष कमलेश साहू, उपस्थित रहे वही धरसींवा खंड की बैठक, की उपस्थिति में बैठक के दिशा निर्देश में सम्पन्न हुवा । आने वाले समय में बड़ी बड़ी बैठक छेत्र के सभी ग्राम पंचायतो में रखे जाने की बात कही गयी ।

About Santosh Kumar

Check Also

छाया वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान खरोरा-केसला से हुआ प्रारंभ

Khojkhbarchhattisgarh.com “वोट_चोर_गद्दी_छोड़ो” — लोकतंत्र की मांग, जनता की आवाज़ ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता खरोरा खरोरा …