Breaking News

तिल्दा-नेवरा  क्षेत्र की समस्याओं पर मुखर हुआ छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब

Khojkhbarchhattisgarh.com

किसानों की तकलीफों और आम जनता के मुद्दों को लेकर हुई गंभीर चर्चा

ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता तिल्दा-नेवरा

तिल्दा-नेवरा।
“आम जनता और किसानों की आवाज़ अब दबाई नहीं जाएगी” — इसी संकल्प के साथ छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब तिल्दा-नेवरा की बैठक रविवार, 7 सितंबर 2025 को संपन्न हुई। बैठक में क्षेत्र के पत्रकारों ने खुलकर जनता से जुड़े मुद्दे उठाए और शासन-प्रशासन की उदासीनता पर सवाल खड़े किए।

बैठक में ग्राम पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार, नालियों व सड़कों की बदहाल स्थिति, अवैध मुरूम उत्खनन, सट्टा व अवैध शराब बिक्री जैसे ज्वलंत मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। पत्रकारों ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी से ये समस्याएँ लगातार विकराल रूप ले रही हैं।

किसानों की परेशानियों का विषय भी प्रमुखता से सामने आया। पत्रकारों ने बताया कि अवैध खाद बिक्री और ऊँचे दाम (ओवर रेट) ने किसानों की कमर तोड़ दी है। यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो किसानों की हालत और भी गंभीर हो सकती है।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इन सभी समस्याओं को दस्तावेज़ के रूप में संकलित कर शासन-प्रशासन तक पहुँचाया जाएगा तथा समयबद्ध समाधान की मांग की जाएगी, ताकि आम जनता और किसानों को राहत मिल सके।

बैठक में अविनाश वाधवा, धीरेंद्र कुमार जायसवाल, प्रकाश जोशी, राजेंद्र साहू, पवन बघेल, संतोष कुमार यदु, दिलीप वर्मा, अनिल कुमार भट्ट, पंकज साहू और ललित अग्रवाल उपस्थित रहे।

About Santosh Kumar

Check Also

जंतर–मंतर में गरजेगा चौथा स्तंभ : 26 तारीख को दिल्ली चलो की तैयारी तेज

Khojkhbarchhattisgarh.com कलमकारों के सम्मान, सुरक्षा व सुविधाओं की मांग को लेकर देशभर के पत्रकार एकजुट …