Breaking News

अवैध रेत भंडारण,सुबह 4 बजे जेसीबी और ट्रैक्टर की रहती है खेप,सरकार को लाखों का चुना लगा रहे रेत माफिया..

Khojkhbarchhattisgarh.com

अवैध रेत भंडारण,सुबह 4 बजे जेसीबी और ट्रैक्टर की रहती है खेप,सरकार को लाखों का चुना लगा रहे रेत माफिया.. .

 

चांपा के पीथमपुर क्षेत्र में अवैध रेत भंडारण,सुबह 4 बजे जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रालि से कर रहे है रेत माफिया

संवाददात   संतोष कुमार यदु

जिला जांजगीर चांपा के पीथमपुर क्षेत्र में अवैध रेत भंडारण,सुबह 4 बजे जेसीबी और ट्रैक्टर की रहती है खेप,सरकार को लाखों का चुना लगा रहे रेत माफिया…

जांजगीर चांपा 2 जनवरी 2025

बीते दिनों जिले के माइनिंग ऑफिसर हेमंत पर रेत माफिया से मिलीभगत का आरोप लग रहा था जिससे उनका अन्यत्र ट्रांसफर किया गया है । नए माइनिंग ऑफिसर अनिल साहू जी के प्रभारी बनाए जाने के बाद पीथमपुर क्षेत्र में अब भी ट्रैक्टरों और जेसीबी के द्वारा हसदेव नदी के किनारे रेत डंप कर सुबह 4 बजे से रेत का परिवहन किया जा रहा। इन रेत माफियाओं पर पुनः अंकुश लगाने की आवश्यकता है क्योंकि इससे शासन को हर माह लाखों रुपए का चुना लग रहा।

दिन के समय भी कई ट्रैक्टर चालकों को सीधे नदी में उतरकर रेत निकालते देखा जा सकता है । ऐसे रेत घाट को ग्राम पंचायत के सुपुर्द करने से शासन को आमदनी भी शुरू हो सकती है और साथ ही ग्राम के विकास में भी गति आएगी ।इस बात पर जनप्रतिनिधियों के भी ध्यानाकर्षण की जरूरत है ।

About Santosh Kumar

Check Also

*निर्भीक पत्रकार कुमार जितेन्द्र जायसवाल का स्वागत,शहर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती मंजूषा भगत ने किया अभिनंदन*

Khojkhbarchhattisgarh.com*निर्भीक पत्रकार कुमार जितेन्द्र जायसवाल का स्वागत,शहर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती मंजूषा भगत ने …