Breaking News

शिवसेना द्वारा भानुप्रतापपुर नगर एवं क्षेत्र की विभिन्न जन समस्याओं को लेकर विगत कई वर्षों से आम जनता को साथ लेकर संघर्ष किया जा रहा है।

Khojkhbarchhattisgarh.com

 

शिवसेना द्वारा भानुप्रतापपुर नगर एवं क्षेत्र की विभिन्न जन समस्याओं को लेकर विगत कई वर्षों से आम जनता को साथ लेकर संघर्ष किया जा रहा है। चंद्रमौली मिश्रा 

संवाददाता  संतोष कुमार यदु

भानुप्रतापपुर ,शिवसेना द्वारा भानुप्रतापपुर नगरएवं क्षेत्र की विभिन्न जन समस्याओं को लेकर विगत कई वर्षों से आम जनता को साथ लेकर संघर्ष किया जा रहा है। एवं जन समस्याओं को दूर भी कराया जा रहा है। शिवसेना द्वारा भानुप्रतापपुर मेंन चौक में मोर्चा निकालकर भानुप्रतापपुर में विगत कई वर्षों से शासकीय जमीन पर काबिज़ों को भूमि स्वामी हक पट्टा देने, भानुप्रतापपुर शासकीय चिकित्सालय को सर्व सुविधायुक्त (मल्टी स्पेशलिस्ट )हॉस्पिटल बनाकर विशेषज्ञ चिकित्सकों, महिला चिकित्साको, योग्य तकनिसीयन की नियुक्त करने की मांग ,क्षेत्र में अवैध जुआ, नशाखोरी पर रोक लगाने की मांग किया गया। मोर्चा को संबोधित करते हुए शिवसेना नेताओं ने कहा कि भानुप्रतापपुर क्षेत्र एक बहुसंख्यक जनसंख्या का क्षेत्र है। स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु यहां एकमात्र शासकीय चिकित्सालय है। और इस क्षेत्र की पूरी जनता भानुप्रतापपुर चिकित्सालय के स्वास्थ्य सुविधाओं पर निर्भर है। किंतु भानुप्रतापपर शासकीय चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों, महिला चिकित्साको, योग्य तकनिसीयन ,योग्य मशीनो का नितांत अभाव है। जिसके कारण इस क्षेत्र के आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु बड़े शहरों का या प्राइवेट हॉस्पिटलों का रुख करना पड़ता है । इसी तरह शासन की विभिन्न योजना अंतर्गत पूरे प्रदेश में गरीब परिवार जो शासकीय भूमि पर काबिज है उनको काबिज भूमि का निशुल्क भूमि स्वामी हक पट्टा दिया गया। किंतु भानुप्रतापपुर एवं इसके आसपास जो आम जनता वर्षों से शासकीय भूमि पर काबिज है उसको इस योजना का लाभ नहीं दिया गया ।शासन प्रशासन से अनुरोध है कि भानुप्रतापपुर एवं उसके आसपास निवासरत लोगों को काबिज भूमि का निशुल्क भूमि स्वामी हक पट्टा दिया जाए ।इसी तरह क्षेत्र में गांजा ,कोरेक्स ,अवैध शराब, जुआ का चलन बड़े जोरों से है जिसके कारण खासकर युवा वर्ग बर्बाद होने के कगार पर है। और नशे के कारण प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही है। जिससे युवा वर्ग कालकलवित हो रहा है। इन सब मांगों को लेकर और इन सब मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर शिवसेना द्वारा मेंन चौक भानुप्रतापपुर में मोर्चा निकाला गया और माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के नाम एसडीएम भानुप्रतापपुर को ज्ञापन प्रेषित करते हुए मांग किया गया कि इन सभी मांगों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए भानुप्रतापपुर क्षेत्र के जनता की मांग को पूरा करेंगे।

About Santosh Kumar

Check Also

दतान: ग्राम पंचायत दतान में परिवर्तन की लहर: सरपंच प्रत्याशी मंजीता गोविन्द रात्रे को मिल रहा एकतरफा जनसमर्थन

Khojkhbarchhattisgarh.com*दतान (प) में परिवर्तन की लहर: सरपंच प्रत्याशी मंजीता गोविन्द रात्रे को मिल रहा एकतरफा …