- तिल्दा नेवरा शहर के वार्ड क्र 16 से एक ही प्रत्याशी मैदान मे कांग्रेस से पार्षद पद के उम्मीदवार दुर्गेश नशीने को वार्ड के जनता अपना प्रत्याशी बनाना चाहते है

संवाददाता संतोष कुमार यदु
तिल्दा नेवरा: राजधानी रायपुर के तिल्दा नेवरा नगर पालिका परिषद चुनाव का बिगुल बज चुका है जिसकी तैयारियां जोरों शोरों पर है, आपको बता दें कि नगर पालिका चुनाव को लेकर 19 दिसंबर को तिल्दा नेवरा के 22 वार्डों में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
वहीं वार्ड नंबर 16 से जिसमें दुर्गेश नशीने पार्षद पद की दावेदारी कर सकता है? बता दें तिल्दा नगर में सर्वे में सबसे फर्स्ट लोकप्रिय नेता के रूप दुर्गेश नशीने जी को देखा जाता है।आपको बता दें कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता है। वहीं जिला किसान कांग्रेस रायपुर ग्रामीण के सोसल मीडिया प्रभारी एवम प्रवक्ता, तिल्दा (शहर ) ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मे जोन प्रभारी, संयुक्त महामंत्री सत्यनारायण अग्रवाल शास .महाविद्यालय कोहका में जनभागीदारी समिति मे सदस्य रह चुके है , कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में एक्टिव है औरवार्ड मे भी सरल सहज मिलनसार व्यक्ति के रूप मे जाने जाते है । और हमेशा वार्ड मे सभी दुख सुख के कार्यक्रम मे शामिल होते हैं इसलिए इनके पकड वार्ड मे अच्छी है साथ ही राजनीतिक,सामाजिक,धार्मिक कार्य में कदम से कदम मिलाकर चलते है और एक सर्वे के दौरान यह पता भी चला है कि वार्ड नंबर 16 में सबसे ज़्यादा चर्चित चेहरा के रूप में दुर्गेश नशीने जी को जाना जाता है । वार्ड नंबर 16 में एक सर्वे के दौरान लोगों से जानकारी लेते हुए पता चला कि जनता पार्षद के रूप में अब नया चेहरा को ही देखना पसंद करते हैं क्योंकि, वह युवा चेहरा है और सभी युवाओं के साथ एकजुट होकर चलते है । सभी के सुख-दुख में खड़े होकर वह सभी का साथ देते है ऐसा वहां की जनता का कहना है।उनकी इस निस्वार्थ सेवा भावना से ही लोग उनको बहुत ज्यादा पसंद करते हैं, यही वजह है कि बनीयापारा सिंधी मोहल्ला वार्ड नंबर 16 के लोगों की पार्षद पद के लिए पहली पसंद बनी है।
khojkhbarchhattisgarh hindi news