संतोष यदु सेना की महत्वपूर्ण बैठक खल्लारी मंदिर प्रांगण में संपन्न
![]()
![]()
संगठन विस्तार के लिए सक्रिय सदस्यों को सौंपा गया दायित्व
संवाददाता संतोष कुमार यदु
बलौदा बाजार : संतोष यदु सेना की एक महत्वपूर्ण बैठक सुहेला ब्लॉक स्थित मां खल्लारी मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सेना के संस्थापक संतोष यदु ने की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन के विस्तार और विभिन्न ब्लॉकों में सक्रिय कार्यकर्ताओं की भागीदारी को सुनिश्चित करना था।बैठक में यह निर्णय लिया गया कि संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने के लिए प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की जाए। संगठन के उद्देश्यों और कार्यों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए हर ब्लॉक में बैठक आयोजित की जाएगी। इसके लिए सक्रिय और क्रांतिकारी सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई है।
बैठक में तय किए गए विभिन्न ब्लॉकों के लिए आगामी बैठकों का कार्यक्रम निम्न प्रकार से है:
1. बलौदाबाजार ब्लॉक: 06 जनवरी
2. सुहेला ब्लॉक: 11 जनवरी
3. पलारी ब्लॉक: 12 जनवरी
4. तिल्दा नेवरा ब्लॉक: 14 जनवरी
5. सिमगा ब्लॉक: 15 जनवरी
6. भाटापारा ब्लॉक: 16 जनवरी
संतोष यदु सेना के वरिष्ठ सदस्यों ने यह भी आग्रह किया कि प्रत्येक ब्लॉक की बैठक में पुराने और नए कार्यकर्ताओं का समन्वय स्थापित कर संगठन को और अधिक सशक्त बनाया जाए। सभी कार्यकर्ता अपने-अपने ब्लॉक की बैठक को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहें।
संतोष यदु ने कहा, “संगठन की मजबूती तभी संभव है जब हर सदस्य अपनी जिम्मेदारी को निष्ठा और समर्पण के साथ निभाए। यह बैठकें संगठन के उद्देश्यों को नई दिशा देंगी और हमें समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करेंगी।”यह बैठक संतोष यदु सेना के उद्देश्यों को जमीनी स्तर पर लागू करने और संगठन को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल से न केवल संगठन के कार्यों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि समाज में जागरूकता और एकता का संदेश भी जाएगा।
संतोष यदु सेना ने सभी पुराने और नए कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे इन बैठकों में बढ़-चढ़कर भाग लें और संगठन के उद्देश्यों को सफल बनाने में अपना योगदान संतोष यदु सेना की यह बैठक संगठन के विस्तार और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए एक बड़ा कदम है। आगामी ब्लॉक स्तरीय बैठकें इस दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी।बैठक में मुख्य रूप से संतोष यदु सेना प्रमुख, उप प्रमुख भीखम यदु , जिलाध्यक्ष खिलेन्द्र सेन, ओमकार वर्मा , मुकेश साहू , शिवचंद निर्मलकर , मेलन यादव , रोहित देवांगन , प्रकाश पाल , दीपक वर्मा , लेखपाल देवांगन , धीरज यादव , अभेराम यादव , हेमलाल पटेल , एवं प्रमुख पदाधिकारी मजूद रहे