मुंगेली जिला मुख्यालय में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के स्थानीय विश्राम गृह में हुई बड़ी बैठक
संवाददाता संतोष कुमार यदु
मुंगेली: शिवसेना छत्तीसगढ़ उद्धव बालासाहेब ठाकरे जिला ईकाई मुंगेली की बैठक प्रदेश प्रमुख डाॅ आनंद मलहोत्र जी के आदेशानुसार पुरे जिले मे प्रभारी संगठन के पदाधिकारीगण को जिम्मेदारी दी गई है मुंगेली जिला के दौरा किया प्रदेश महासचिव एच एन सिंह पालीवार जी ने 9 जनवरी को स्थानीय विश्राम गृह में बैठक संपन्न हुआ, जिसमें बिलासपुर लोकसभा से निर्दलीय सांसद प्रत्याशी रहे रूपलाल साहू जी ने पार्टी की सदस्यता लिया । बैठक में मुंगेली निकाय चुनाव में प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया गया ।जिसमे मुंगेली नगर पालिका के अध्यक्ष पद हेतु ठाकुर हरिकपूर सिंह जी को सर्व सम्मति से प्रत्याशी चुना गया एवं जिला पंचायत क्षेत्र दशरंगपुर से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु ओ पी यादव जी को प्रत्याशी चुना गया साथ ही साथ जिला पदाधिकारी के पद में परिवर्तन किया गया है, जिसमें भानू निषाद को जिला महासचिव, ओ पी यादव को जिला उपाध्यक्ष, महेन्द्र साहू एवं इंद्र कुमार साहू को जिला सचिव पद की जिम्मेदारी दी गया है पार्टी ने कर्मठ मिलन कार्यकर्ता को अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान मे उतारने का निर्णय लिया गया है पुरे प्रदेश मे नगरीय निकाय नगर पंचायत व जनपद पंचायत अध्यक्ष के उम्मीदवार की नाम की घोषणा कुछ ही दिनो मे कर देगी जिसके लिए पदाधिकारीगण प्रभारी का हर जिले मे दौरा प्रांरभ कर दिया गया है प्रदेश महासचिव एच एन सिंह पालीवार ने मुंगेली जिला मे पहले बैठक लिए गया है इसके बाद अगामी जिला प्रभार क्षेत्र मे बहुत ही जल्द दौरा कर बैठक लिया जायेगा और अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान मे नाम की घोषण किया जायेगा