Breaking News

महापौर पद पर सशक्त दावेदार, सुजीत लहरे का नेतृत्व इस बार सामाजिक और राजनीतिक सफर : सुजीत लहरे

Khojkhbarchhattisgarh.com
  1. महापौर पद पर सशक्त दावेदार, सुजीत लहरे का नेतृत्व इस बार सामाजिक और राजनीतिक सफर : सुजीत लहरे

संवाददाता संतोष कुमार यदु

रायगढ़ नगर निगम चुनावी समर आरंभ, चारों तरफ उम्मीदवारों की भीड़ और इस भीड़ में चमकता सितारा बन कर उभर रहा एक नाम युवा समाज सेवी, भाजयुमो दक्षिण महामंत्री , युवा संकल्प उपाध्यक्ष सुजीत लहरे।

समाज हित में सबसे आगे नजर आने वाले ऐसे व्यक्तित्व जिन्होंने युवा संकल्प संगठन उपाध्यक्ष पद से समाज सेवा की अपनी यात्रा आरंभ की ,युवा संकल्प संगठन समाज सेवा के क्षेत्र में किसी पहचान का मोहताज नहीं,रायगढ़ में जब भी जहां भी समाज विकास,हित विचारों की बात होती है युवा संकल्प का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है। युवा संकल्प संगठन समाज हित में सबसे आगे आ कर आवाज उठाता रहा है चाहे वह नशामुक्ति हेतु कार्यक्रम हो , हेलमेट जागरूकता हो ,स्वच्छता अभियान हो तथा जनता के हित में आवाज उठाना हो, आंदोलन कर जनता को उसका हक दिलाना हो सभी में युवा संकल्प उपाध्यक्ष सुजीत लहरे एवं उनके साथी सबसे आगे नजर आते रहे हैं।

युवा संकल्प संगठन के साथ समाज हित में वर्षों कार्य करने के पश्चात् सुजीत लहरे ने समाज विकास में अपना योगदान सुदृढ़ करने हेतु राजनीति में अपना पदार्पण किया,माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के बेहतरीन उद्देश्यों से प्रभावित हो कर तथा माननीय मंत्री श्री ओपी चौधरी जी के कार्यशैली से जुड़ कर भाजपा में प्रवेश करने का निर्णय लिया, उन्होंने श्री ओपी चौधरी जी एवं जिलाध्यक्ष श्री उमेश अग्रवाल जी के समक्ष भाजपा में शामिल हुए और अपने जनहित के उद्देश्यों की पूर्ति में अग्रसर हो गए। उनकी सक्रियता समाज में अक्सर जरूरत मंद लोगों की आवाज बनने उनका साथ देने में नजर आती रही और पार्टी में उनका कद बढ़ने लगा,युवाओं में उनकी लोकप्रियता अत्यधिक प्रभावशील रही और इसे देखते हुए पार्टी ने उन्हें भाजयुमो दक्षिण रायगढ़ के महामंत्री पद का दायित्व सौंपा जिसे उनके द्वारा बखूबी निभाया गया और वर्तमान में उस पद पर रहते हुए समाज के हर वर्ग को साथ ले कर चलना उनकी हिम्मत बनना ही सुजीत लहरे ने अपनी जिम्मेदारी मान उसका पालन किया। वर्तमान में युवा संकल्प एवं भाजपा दोनों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए देश , समाज विकास में अपना अमूल्य समय वे दे रहे हैं। भाजपा से महापौर पद पर अनुसूचित जाति के सशक्त दावेदार हैं और पार्टी का विश्वास उनके साथ है। जनता में भी उनकी उम्मीदवारी ने खासा उत्साह भर दिया है, जन उम्मीद बन कर उनका चेहरा सभी के समक्ष घूम रहा है। यदि भाजपा सुजीत लहरे पर अपना विश्वास जताती है तो वह सही निर्णय होगा ये विचार जनता के बीच चल रहा है।

About Santosh Kumar

Check Also

*निर्भीक पत्रकार कुमार जितेन्द्र जायसवाल का स्वागत,शहर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती मंजूषा भगत ने किया अभिनंदन*

Khojkhbarchhattisgarh.com*निर्भीक पत्रकार कुमार जितेन्द्र जायसवाल का स्वागत,शहर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती मंजूषा भगत ने …