Breaking News

मिडिया सम्मान परिवार ने जारी किया हेल्पलाइन नं.पत्रकारों को एकजुट व सहयोग करने छेडा मुहीम

Khojkhbarchhattisgarh.com

मिडिया सम्मान परिवार ने जारी किया हेल्पलाइन नं.पत्रकारों को एकजुट व सहयोग करने छेडा मुहीम

 

संवाददाता संतोष कुमार यदु

रायपुर : छत्तीसगढ के सभी वेबपोर्टल के संचालकों, संपादकों को समाज, शासन प्रशासन, राजनीतिक, निजी क्षेत्रों आदि मे सभी को एक समान व उचित सम्मान दिलाने के लिए MSP मीडिया सम्मान परिवार का एक संगठन या समूह बनाया गया है। जो पत्रकारिता और मीडिया से जुड़े व्यक्तियों के अधिकारों, सम्मान, और उनकी सुरक्षा के लिए काम करता है। इसका उद्देश्य मीडिया कर्मियों को एकजुट करना, उनकी समस्याओं का समाधान करना, और उनके कार्यों के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना हो सकता है।

 

बता दे कि इस तरह के संगठनों के माध्यम से पत्रकारों को उनके कार्यक्षेत्र में सहयोग, प्रोत्साहन और आवश्यक संसाधन प्रदान किए जाते हैं। इसके लिए पुरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी नामी गिरामी वेबपोर्टल के पत्रकारों को ज्यादा से ज्यादा एक मंच मे लाकर उन्हें संगठित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए अब MSP मिडिया सम्मान परिवार के ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जो कि 1169312922 है। इस नं पर मिडिया सम्मान परिवार के कार्यो, उद्श्यो, प्रक्रियाओं आदि प्रेष मिडिया से जुडी हर संभव जानकारी प्रादान करने का प्रयास किया जायेगा।

About Santosh Kumar

Check Also

जाति प्रमाण पत्र सत्यापन मामला: विधायक शकुन्तला सिंह को छानबीन समिति के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश

Khojkhbarchhattisgarh.com बलरामपुर-रामानुजगंजकलेक्टर कार्यालय (आदिवासी विकास), मुख्यालय ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता रायपुर बलरामपुर-रामानुजगंज (छ.ग.) से दिनांक …