Breaking News

अल्ट्राटेक सेंचुरी सिमेंट बैकुंठ में मजदूर युनियन कार्यालय में भी  शान से लहराया गया तिरंगा 

Khojkhbarchhattisgarh.com

अल्ट्राटेक सेंचुरी सिमेंट बैकुंठ में मजदूर युनियन कार्यालय में भी  शान से लहराया गया तिरंगा

संवाददाता संतोष कुमार यदु

तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स मे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी यहां के सक्रिय तीनो यूनियन इंटक यूनियन, एटक यूनियन, छत्तीसगढ़ सीमेंट एवं खदान कल्याणकारी श्रमिक संघ बहेसर आदि के द्वारा अपने अपने यूनियन कार्यालयों में आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ध्वजारोहण का कार्यक्रम रखा गया। वही कर्मचारियों बच्चों सभी को मिष्ठान भी वितरण किया गया।

 

बता दे कि इस कार्यक्रम में यहां के पुरानी ” इंटक” यूनियन के कार्यालय क्वार्टर नं एस एस 35 मे देश के महापुरुषों की छायाचित्र पर दिप घूप प्रज्वलित, माल्यार्पण, श्रीफल अर्पित किया गया ।तत्पश्चात ध्वजा कर राष्ट्रीय गीत गाया गया। वही इस अवसर पर ” इंटक” यूनियन के सचिव व वरिष्ठ कर्मचारी सुरज कुमार पात्रो ने संबोधित किया। जिसमे कहा कि हम सबको ईर्ष्या द्वेष को भूल कर एकजुट होकर रहने की बात कही । दुसरे वक्ता के रूप में कोषाध्यक्ष ओंकार प्रसाद शर्मा ने गणतंत्र दिवस की महत्वपूर्ण इतिहास को दर्शाया। तीसरे वक्तव्य में वरिष्ठ कर्मचारी डोरेलाल विश्वकर्मा ने गणतंत्र के निर्माता डां. भीमराव अंबेडकर के जीवनी पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। चौथे वक्ता के रूप में यूनियन के उपाध्यक्ष शेख समशुद्दीन ने भी सभा को संबोधित किया।

 

बता दे कि दुसरे महत्वपूर्ण यूनियन जो कि विशेष रूप से ठेकाश्रमिक के लिए समर्पित है। छत्तीसगढ़ सीमेंट एवं खदान कल्याणकारी श्रमिक संघ बहेसर के कार्यालय क्वार्टर नं. 10 पर बड़े ही देशभक्ति पूर्ण वातावरण में ध्वजारोहण का कार्यक्रम पुरे विधिविधान पूर्वक किया गया । जिसमे इस अवसर पर अपने संबोथन मे अध्यक्ष नरेंद्र कुमार यदू ने कहां की गणतंत्र के साथ जैसा हमारा देश एक सुत्रो मे बंधा है। वैसे ही हमारे श्रमिक हमारे यूनियन के योगदान से जुडे हुए हैं। हमारी यूनियन सभी के सहयोग के लिए तत्पर रहा है। इसके बाद अगले वक्तव्य में पूर्व अध्यक्ष चरण सिंह निर्मलकर ने अपने कार्यकाल के योगदान व सहयोगियों के नेतृत्व का बखान किया।

 

गौरतलब हो कि तीसरी प्रभावशाली यूनियन “एटक” यूनियन है। जो विशेष रूप से पैकिंग प्लांट के द्वारा संचालित है। इनके कार्यालय क्वार्टर न, एस एस 100 मे भी ध्वजारोहण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ” एटक” यूनियन के अध्यक्ष पवन कुमार ठाकुर ने संबोधित किया। जिसमे बताया कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को क्यो हर वर्ष राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है। वही दुसरे वक्ता के रूप में महासचिव छत्रधारी विश्वकर्मा ने गणतंत्र दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दींया।

 

इस अवसर पर तीनो यूनियन के सभी पदाधिकारियों के साथ साथ बहुत से परमानेंट, ठेकाश्रमिक, कर्मचारियों व बच्चों की संख्या में उपस्थित रही। सभी नये कपडों के साथ देखे गये । इसके साथ बडे ही देशभक्ती भाव मे नजर आये।

About Santosh Kumar

Check Also

*यादव ठेठवार समाज महासभा छत्तीसगढ़ का वार्षिक महाधिवेशन सत्र 2025 प्रयागराज त्रिवेणी संगम तीर्थ नगरी राजिम यदुवंशी ठेठवार मुख्यालय कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुआ*

Khojkhbarchhattisgarh.com*यादव ठेठवार समाज महासभा छत्तीसगढ़ का वार्षिक महाधिवेशन सत्र 2025 प्रयागराज त्रिवेणी संगम तीर्थ नगरी …