*राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के पत्रकार को किया गया अपमानित तिल्दा-नेवरा के जनप्रतिनिधि व शासन प्रशासन के प्रति अपना नाराज़गी जताई पत्रकार ने*
तिल्दा-नेवरा : राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के निष्पक्षता सत्य निष्ठा से पत्रकारिता करने वाले चौथे स्तंभ को किया गया दरकिनार समाज को सच्चाई दिखाता है आज वाही पत्रकार को नजरंदाज किया जा रहा है जनप्रतिनिधि व शासन प्रशासन में बैठे हुए लोग आज निष्ठावान पत्रकार संतोष कुमार यदु का अपमानित किया गया है क्या है कारण अखिर कौन है जो इस तरह का दुर्व्यवहार किया जा रहा है किसके इशारे पर विन बजाय जा रहा है कौन है सपेरा जो नाग नागिन खेल खेला जा रहा है जो प्रसशनिक ग्रुप से ऐसे पत्रकार को नजरंदाज किया जा रहा है जिसे पत्रकार दर्शक दीर्घा में अब तक स्थान नहीं दिया जा रहा है नहीं शासन प्रशासन ने जनसंपर्क विभाग के अधिकारीयों ने इस अपने समाचार विज्ञापन आदान प्रदान करता है नहीं dpr के ग्रुप में शामिल किया गया है जिससे पत्रकार ने अपना नाराजगी जताई है स्थानीय जनप्रतिनिधियों का करतुत स्पष्ट बयां कर रही है जो निर्भीक पत्रकार को नजरंदाज किया जा रहा है अखिल अब तक नहीं पुलिस प्रशासन में शांति समिति के बैठक में शामिल होने की सुचना अवगत कराया है नहीं नवनिर्वाचित नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया नहीं किया गया है जो कि तथाकथित दुर्व्यवहार इस्पट इस तरह बयां कर रही है कि क्यों ऐसे पत्रकार को नजरंदाज किया जा रहा है यह चौथा स्तंभ को धराशाई किया गया है