*यादव समाज की ओर से समस्त प्रदेश वासियों को होली पर्व एवं हिन्दू नववर्ष की हार्दिक शुभ कामनाएं*
संवाददाता संतोष कुमार यदु
रायपुर: समस्त प्रदेश वासियों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।एवं निवेदन करते हैं कि होली त्यौहार पवित्र भाव से मानये।आपसी प्रेम भाव बना रहे।होली का अर्थ ही पवित्र है। इसलिए होली पर्व को सादगीपूर्ण से मनाये। भारतीय संस्कृति के अनुरूप होली मनाये। देशी नंगाड़े़ होली की पवित्र गीत का गायन हो । युवा पीढ़ी अपने संस्कार संस्कृति से दूर हो रहे हैं।उनको अपने त्यौहार से जोड़े। अपने आप -पास के लोगों से मिल मिलाप करें।दिन दुखियों से मिलकर हाल चाल पूछें। अंधकार को दूर भगाकर प्रकाशित करने विली त्योहार है।मादक पदार्थों से दूर रहें। त्यौहार के समय युवा साथी वाहनों की गति नियंत्रित रखें।जीवन अनमोल है। पर्यावरण को संरक्षित करने वृक्षारोपण कर त्यौहार को यादगार बनाये।
शुभकामनाएं देने वाले हरीश यादव प्रदेश प्रभारी, रामसिंह यादव प्रदेश संरक्षक,बलराम यादव सलाहकार समलिया यादव प्रदेश महासचिव, नरोत्तम यदु प्रदेश महासचिव युवा प्रकोष्ठ, पुष्कर यादव बसंत यदु, पुरेन्द्र, हरनारायण,रणजीत यदु, रविनारायण,नागेश,उमेश , कमलेश,
ओमप्रकाश,विजय,पेखन,अभिषेक ,
पुरूषोत्तम, मिथलेश,जीतेश श्रीराम, अशोक,अजय दुर्गेश शशिकांत अर्जून,राजू लाल ,नवीन यदु,युगल
,हीरा राम , मनमोहन,रमेश यदु,सतीश
,भोजराम,महेश ,बंशी लाल, धनेश्वर, कुलेश्वर,मनीष ,डा बी पी ,भागी राम
,बिहारी संतोष,विजय, उग्रसेन,
संजीव,ढापेन्द्र,प्रहलाद ,राजू यादव पूर्व प्रदेश अध्यक्ष,कोमल यदु,देव नारायण,दशरथ डा , हरिशंकर,राज कुमार, अशोक, टिकेश्वर,गणेश, रामचंद्र,गोपी चंद ,सनुक, शिवराम, संजय , बलराम,शंकर लाल अहिर,
राम कुमार,बेनी राम,शंकर यादव, घनश्याम, पुरुषोत्तम, संतोष यदु,मुरारी लाल,प्रेम लाल, तुलेश्वर राजेश,हेमसिंग, लूलचंद तुलाराम,
हरिराम,राज कुमार, नरेंद्र,मुकेश,
ईश्वर,उत्तम, विरेन्द्र,रामजी,साधू राम,
केशव,हीरा लाल, उपेन्द्र,राम कृष्ण, ओमप्रकाश, बलराम,लाला राम, नीलकंठ, चन्द्र भूषण,संजय ,
रामखिलावन,रोहिनी,भारत,
करूणा शंकर,झगन लाल,रमेश , नारायण,हरीश,धनीराम, प्रहलाद,
टुमेश,हरिशंकर, तोपसिंह हरिराम
,डिगेश,प्रेम लाल , धर्मेन्द्र,विजय,
मुन्ना,राम स्वरुप ,इतवारी, .सीताराम,
हेमलाल, कमलेश,यशवंत,रंजीत
,सनत रामस्वरूप,उमेश,रघुनंदन
दूर्गा धन सिंह,बनवाली,दिनेश ने शुभकामनाएं प्रेषित किया है।