Breaking News

*राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर पवित्रा मोहन सामंत राय ने कहा की पत्रकार महासंघ भारत का एक मात्र ऐसा संगठन है जो हमेशा पत्रकारों के हितों के लिए संघर्ष करता*

Khojkhbarchhattisgarh.com

*राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर पवित्रा मोहन सामंत राय ने कहा की पत्रकार महासंघ भारत का एक मात्र ऐसा संगठन है जो हमेशा पत्रकारों के हितों के लिए संघर्ष करता*

*पत्रकारों के हितों के लिए हम परिवार की तरह देश में काम कर रहे हैं डाक्टर पवित्र मोहन सामंत राय*

संवाददाता संतोष कुमार यदु

दिल्ली: पत्रकार महासंघ भारत की एक अति आवश्यक ज़ूम मिटिग मैं बोलते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर पवित्रा मोहन सामंत राय ने कहा कि पत्रकार महासंघ भारत का एक मात्र ऐसा संगठन है जो हमेशा हमेशा पत्रकार हितों के लिए संघर्ष करता आ रहा है और इसके सार्थक परिणाम भी सामने आया है और आगे भी सभी के सहयोग से करता रहेगा और पत्रकारों पर किसी भी प्रकार से हमले सहन नहीं करेगा और इसके लिए देश में बड़ा आंदोलन भी करना होगा तों सभी को साथ लेकर किया जाएगा और पत्रकारिता की गरिमा को ध्यान में रखते हुए जल्दी ही संगठन के साथियों का जीवन बीमा देश भर में कराया जाएगा और सहयोगी संगठनों के साथ दिल्ली में चालीसवां स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न कराया जाएगा और इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में एक ठोस रणनीति तैयार कर भविष्य में संगठन हित में काम किया जाएगा तथा राज्य स्तरीय कमेटी का गठन कर संगठन को नया आयाम दिया जाएगा बैठक को धीरज कुमार नेशनल ट्रेजरार गोपीनाथ साहू पब्लिक सिटी इंचार्ज वीरेंद्र सैनी दिल्ली राज्य अध्यक्ष एसबी देशपांडे आईएफएस एम एन कर्नाटका अध्यक्ष इश्तियाक अहमद उत्तर प्रदेश कोर्डिनेटर कमलेश साहू एस आर मेम्बर सुशील शर्मा संगठन सचिव पार्थों एस आर मेम्बर मनोज गोयल हरियाणा राज्य संयोजक अम्बरीष कुमार एस आर मेम्बर अनिरुद्ध मिश्रा सदस्य अरुण कुमार सदस्य परयाबरत नायक प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर ताहिर अहमद प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर दीपक शर्मा एन आर सी कन्वीनर आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर पवित्रा मोहन सामंत राय ने तथा संचालन महताब खान चांद राष्ट्रीय संयोजक ने किया बैठक में सीता पुर के दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेई की दुखद घटना पर चिंता जताते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

About Santosh Kumar

Check Also

राजनांदगांव-छत्तीसगढ़ परिवहन चेक पोस्ट पाटेकोहरा बेरियर व अस्थाई बेरियर बरनारा कला में दोनो जगहों से करोड़ों रुपए का हेरा फेरी कर रहे हैं परिवहन- निरीक्षक 

Khojkhbarchhattisgarh.com  राजनांदगांव-छत्तीसगढ़ परिवहन चेक पोस्ट पाटेकोहरा बेरियर व अस्थाई बेरियर बरनारा कला में दोनो जगहों …