*पंचायत तुलसी में तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर ही मौत*
संवाददाता संतोष कुमार यदु
*हाईवे की चपेट में आने से दो की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम*
रायपुर जिला के तिल्दा नेवरा के ग्राम पंचायत तुलसी में तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर ही मौत। यह घटना तिल्दा खरोरा मुख्य मार्ग की हैँ । जहाँ ग्राम पंचायत मढ़ी निवासी मृतक सनत कुमार साहू 54 वर्ष और प्रेम लाल निर्मलकर 50 वर्ष उर्कुरा सिलतारा रायपुर निवासी दोनो ग्राम पंचायत मढ़ी से अपने निजी काम के लिए ग्राम पंचायत ओटगन की ओर जा रहे थे तभी खरोरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने अपने चपेट में ले लिया।जिससे दोनों लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। आप को बता दे की घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आस पास के लोगो ने तिल्दा पुलिस थाने में सूचना दी जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। मृतक के परिजनों को घटना के सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर उचित मुवावजा की मांग करते हुए धरने पर बैठे। साथ की ग्राम पंचायत तुलसी नेवरा के ग्रामीण जन भी उनका समर्थन करते हुए सड़क में स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग कर रहे थे । घटना स्थल ग्राम पंचायत तुलसी नेवरा में भारी संख्या में आस पास के थानों से पुलिस बल और मौके पर एसडीएम आशुतोष देवांगन,तहसीलदार ज्योति मसियारे,नायब तहसीलदार विपिन पटेल उपस्थित है।आप को बता दे की वही पर उपद्रवियों के द्वारा हाइवा को आग लगाने की कोशिश किया गया जहाँ पुलिस की मुस्तैदी से हाईवा आगजनी से बचाया गया | तथा उपद्रवियों के द्वारा पत्थराव भी किया गया | जिसमे कुछ पुलिस कर्मी को चोट भी आई तथा बाद में पुलिस द्वारा कंट्रोल किया और उपद्रवियों को पकड़ कर थाना लाया गया |