Breaking News

*यादव समाज द्वारा आयोजित सामाजिक समरसता मध्यप्रदेश यात्रा का हुआ जगह जगह स्वागत*

Khojkhbarchhattisgarh.com

*यादव समाज द्वारा आयोजित सामाजिक समरसता मध्यप्रदेश यात्रा का हुआ जगह जगह स्वागत*

संवाददाता संतोष कुमार यदु

रायपुर: सामाजिक समरसता मध्यप्रदेश यात्रा को दुर्ग विधायकश्री गजेंद्र यादव ने 22 मार्च को हरी झंडी दिखाकर रावाना किया था।यात्रा धमधा पहुंचा जहां पर साधू राम यादव अध्यक्ष सचिव राजू यादव एवं रमन यादव के नेतृत्व में यात्रा का आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया ।सामाजिक सभा का आयोजन ठेठवार भवन में किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान श्री कृष्ण के तैल चित्र पर माल्य अर्पण कर प्रारंभ किया गया ।अतिथियों का स्वागत किया गया एवं सामाजिक उत्थान के लिए सामाजिक व पदाधिकारी वरिष्ठ जनों के द्वारा विचार मंथन किया गया समाज में कैसे गतिशीलता बढ़ाएं शैक्षिक एवं विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई एवं परमानंद यादव ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि यादव समाज का इतिहास गौरवशाली इतिहास रहा है।सभी को साथ लेकर चलने की क्षमता रखता है। प्रदेश के दूरस्थ अंचलों में निवासरत स्वजातीय जनों के साथ आपसी मेल मिलाप बढ़ाकर साथ चलने व अपने आर्थिक विकास करने राजनीति जागृतकता बढ़ाने।अपने अधिकारों के लिए संगठित होकर कार्य करने ।आने वाले समय में यात्रा के परिणाम दिखाई देगा। सामाजिक भाई चारा बढ़ाकर सामाज में समता लाना है। रामसिंह यादव ने कहा कि जो व्यक्ति सामाजिक यात्रा में शामिल हे वह सभी युवा है जिनका सोच युवा है वहीं यात्रा में शामिल हैं।युवा शक्ति और बुजुर्गो का आशीर्वाद व साथ चलना समाजिक विकास की गाथा लिखेगा।
यात्रा के संयोजक प्रदेश महासचिव नरोत्तम यदु ने बताया कि छत्तीसगढ़ के चारों दिशाओं में यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।प्रथम यात्रा दुर्ग से रायपुर व धमतरी भानुप्रतापपुर जगदलपुर बस्तर यात्रा निकाला गया । द्वितीय सरगुजा संभाग यात्रा तीसरा मध्यप्रदेश यात्रा निकाल गया । चौथा यात्रा उड़ीसा के लिए निकाला जायेगा। यात्रा के दौरान दूरस्थ अंचलों में निवासरत स्वजातीय जनों से मेल मिलाप भाई चारा व सामाजिक आर्थिक स्थितियों का अध्ययन कर समाज के लोगो के लिए कार्य योजना बनाकर समता लाना है।

धमधा राज के पूर्व अध्यक्ष रमन यादव ने अपने उद्बोधन में कहा की प्रदेश युवा प्रकोष्ठ का महा अधिवेशन धमधा में यदि युवा प्रकोष्ठ करते हैं तो हम पूर्ण रूप से उनका सहयोग करने के लिए तैयार हैं । सामाजिक समरसता यात्रा प्रतिवर्ष निकलना चाहिए।क्यैकि इससे सामाजिक क्रीयशिलता बढ़ रहा है।यात्रा आगे बढ़ते हुए खैरागढ़ पहुंचा जहां पर यात्रा का स्वागत बलराम यादव श्री राम यादव एवं उनके समस्त पदाधिकारी के द्वारा स्जातीय जनों के द्वारा स्वागत किया गया ।श्री कृष्ण की तैलचित्र पर माल्यार्पण कर सभा का आयोजन किया गया‌ सामाजिक चिंतन किया गया एवं विभिन्न पदाधिकारी ने समाज हित में विचार रखें यात्रा । यात्रा आगे बढ़ते हुए क्रमशः पांडादाह में पहुंचा जहां पर गाजेबाजे के साथ गली भ्रमण कराते हुए यात्रा का स्वागत किया एवं पूर्व सांसद एवं महापौर राजनांदगांव श्री मधुसूदन यादव जी ने सामाजिक समरसता के यात्रियों का स्वागत किया एवं सामाजिक चर्चा की है।संजय यादव ,मानिक यादव,राजू यादव सहित स्वजातीय ने यात्रा सभा को संबोधित किया।
यात्रा आगे बढ़ते हुएशैने शैने लांजी राज कोचेवाही को पहुंचे ।लांजी के स्वजातीय जनों के द्वाराएवं भरत यादव संतोष यादव सरपंच मिथलेश यादव,गणेश यादव संजय यादव खेमराज यादव के नेतृत्व में यात्रा का स्वागत किया गया । सभा का आयोजन हुआ । सामाजिक चिंतन व सभा को संबोधित करते हुए राम जीवन यदु ,ने सामाजिक समरसता के लिए कविता पाठ किया। रामसिंह यादव ने गीत प्रस्तुत कर समाजिक भाई चारा बढ़ाने युवा प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित सामाजिक समरसता मध्यप्रदेश यात्रा की उद्देश्यों से अवगत कराया कि समाज में पिछड़े हुए लोगों को किस प्रकार से हम मदद करें ।जिससे हमारे यादव समाज के गरीबी दूर हो एवं हमारे यादव समाज का उत्थान किस प्रकार हो। इस पर चिंतन किया गया सामाजिक गतिशीलता सक्रियता एवं राजनीतिक जागरण हेतु चर्चा पर चर्चा किया गया । सभा के समापन पश्चात रात्रि 12:00 बजे भेड़ाघाट के लिए यात्रा प्रस्थान किया और सुबह 10:00 बजे भेड़ाघाट भेड़ाघाट पहुंचकर प्राकृतिक छठ का अवलोकन किया एवं यात्रा पुनःआगे बढ़ते हुए मलाजखंड दमोह होते हुए कनिया पहुंचा।कनिया में गाजे-बाजे व आतिश बाजी के साथ स्वागत किया गया। समाजिक सभा का आयोजन हुआ। जिसमें संबोधित करते हुए प्रदेश संरक्षक रामसिंह सिंह यादव ने कहा कि सामाजिक समरसता मध्यप्रदेश यात्रा समाज के दूरस्थ क्षेत्रों में निवासरत स्वजातियों की आर्थिक स्थिति सामाजिक स्थिति का अवलोकन करने आपसी भाईचारा बढ़ाने सामाजिक गतिशीलता स्थापित करने, सहयोग की भावना स्थापित कर समाज का सार्वांगीण विकास करने की बात कही। प्रदेश अध्यक्ष परमानंद यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में समता का भाव स्थापित कर एक दूसरे विपरित परिस्थिति में सहयोग करना हमारा मूल उद्देश्य है। नरोत्तम यदु प्रदेश महासचिव एवं यात्रा के संयोजक ने समाज में युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति।एवं संघ शक्ति कला युगे की महत्ता को समझाते हुए कहा कि संगठन में शक्ति है। श्री राम चन्द्र जी ने लोगों को संगठित कर अन्याय के विरुद्ध लड़ने सेना तैयार कर विजय प्राप्त किया।उसी प्रुसमाछ व
प्राप्त अशिक्षा , आर्थिक असमानता भूख भय गरीबी से लड़कर ।समाज को संगठित कर चेतना का विकास कर यादव समाज को संगठित कर समृद्धि लाना है।।सभा को संबोधित करते हुए डा हरिशंकर यादव अध्यध युवा प्रकोष्ठ बीजागढ़ राज ने यात्रा को आने वाले समाय में सामाजिक उत्थान के लिए संजीवनी बूटी की संज्ञा देते हुए।कहा कि समाज को पुनः ऊंचाई तक पहुंचाना है। जिससे यादव समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है।श्री रोहिनी लाल यादव अध्यक्ष, रामचंद्र यादव सचिव, गोपीचंद यादव, हरिशंकर यादव अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, राजकुमार यादव महासचिव,अशोक यादवसचिव ,हरिराम ,शिवराम ,संतोष बलराम ,सहित स्वजातीय जन उपस्थित थे। तीसरे दिन यात्रा की चिल्फी घाटी पहुंचा । यात्रा का स्वागत लालाराम यादव अध्यक्ष हरीश यादव विष्णु यादव उपाध्यक्ष राजेश यादव अखिलेश यादव राजू, धनेश पवन अमित यादव ,प्रमोद आनंद यादव भूरेलाल घनश्याम गणेश टेकराम आदि के नेतृत्व में स्वागत किया गया सामाजिक सभा का आयोजन कर समाज को गति प्रदान करने के लिए चिंतन किया गयाl सभा का प्रारंभ भगवान श्री कृष्ण की तैल चित्र पर तिलक लगाकर आरती ज्ञान का प्रारंभ किया गया ।सभा को संबोधित करते हुए लालाराम ने कहा इस सामाजिक यात्रा का चिल्फी में आना हम सब के लिए सौभाग्य की बात है‌। इस प्रकार की यात्रा से दुरुस्त अंचल में निवास स्वजातीय जनो को अपने समाज के कुटुम गंगा का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। समाज में परिचय गतिशीलता आपसी भाईचारा बढ़ाने इस प्रकार की यात्रा प्रत्येक वर्ष होनी चाहिए। रामसिंह यादव ने कहा कि जिस प्रकार जिस प्रकार तीन नदियों का संगम होता है उसी प्रकार चिल्फी में आज मध्य प्रदेश उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के यादव समाज के लोगो का संगम हुआ है। मध्यप्रदेश , उड़ीसा, छत्तीसगढ़ के स्वाजातीय जन यात्रा में शामिल हैं।यात्रा में शामिल होकर तीन नदियों के समान संगम को चरितार्थ कर रहा है और महाकुंभ की तरह समाज गंगा में डुबकी लगाना पूण्य के समान है जिस प्रकार लोग गंगा में जाकर के स्नान करते हैं उसी प्रकार प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ यादव के द्वारा सामाजिक समरसता मध्य प्रदेश यात्रा में हम सभी को डुबकी लगाने का अवसर प्रदान किया है। इसलिए हम सभी युवा प्रकोष्ठ के इस भगीरथ प्रयास के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हैं एवं युवा प्रकोष्ठ की इस प्रकार की यात्रा करना निश्चित रूप से हमारे यादव समाज के लिए आने वाले समय में गौरवान्वित पाल होगा।

यात्रा आगे बढ़ते हुए शाम को 5:00 बजे भोरमदेव पहू़चा ।जहां पर पवन यदु ओम यदु ,सूरज यादव सर्व यादव समाज के द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया पवन यादव ने समस्त स्वजातीय जनों का गुलाल लगाकर अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। यात्रियों का सम्मान करते हुए अपने उद्बोधन में कहा समाज में गतिशीलता बढ़ाने प्रांतीय प्रकोष्ठ द्वारा लगातार निकल गए यात्रा निश्चित रूप में सामाजिक गतिशीलता को बढ़ावा मिला है । और इस प्रकार समाज को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए प्रदेश में यादव मंच का गठन कर समाज में एक सूत्र में बांधा जाए ।सामाजिक चेतना जागृत करना समझ में पिछड़े हुए लोगों को एक साथ चलना जिस प्रकार श्री रामचंद्र जी समस्त लोगों को जंगल में जा जाकर सभी लोगों से संबंध स्थापित किया ।और मान सम्मान दिया समता का भाव स्थापित किया इस प्रकार सामाजिक यात्रा निश्चित रूप में समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य कर रहा है प्रदेश अध्यक्ष परमानंद यादव प्रदेश महासचिव नरोत्तम यदु कोषाध्यक्ष पुष्कर यादव यह तीन अनमोल रतन है जो समाज को गतिशीलता प्रदान करने का कार्य कर रहा है । यात्रा क्रमशः आगे बढ़ते हुए भोरमदेव से निकलकर पंडर भट्ठा बेमेतरा की और आगे बढ़ा वहीं पंडरभट्टा में आते ही समस्त स्वजातीय जन आतिशबाजी कर गाजा बाजा के साथ गली भवन कराते हुए यात्रा का भव्य तरीके से स्वागत किया गांव में चौक चौराहा में आरती लेकर यात्रा का स्वागत किया गया जो बहुत ही सुंदर और मनोरम नयनाभिराम दृश्य रहा है । सभा का आयोजन कर सामाजिक चिंतन किया गया ।प्रदेश महासचिव नरोत्तम यदु ने यात्रा के मूल उद्देश्यों को बताते हुए कहा इस समाज में पिछड़े लोगों की आर्थिक स्थिति का अध्ययन कर समस्त स्वजातीय जनों के द्वारा विपरीत परिस्थिति आने पर समाज के लोगो को आर्थिक सहयोग किया जा रहा है ।जिससे समाज में कोई ना गरीब रहेगा और ना कोई अमीर रहेगा सभी में समानता का भाव स्थापित हो। समाज के द्वारा गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए सहयोग प्रदान किया जा रहा है ।जिससे आने वाले दिनों में समाज में इंजीनियर और डॉक्टर का निर्माण समाज द्वारा किया जाएगा परमानंद यादव प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश संरक्षक रामसिंह यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक यात्रा निश्चित रूप से समाज को जोड़ने के लिए एक सेतु का काम करेगा क्योंकि इस प्रकार का यात्रा हम सबके लिए प्रेरणादायक है आप सब ने यात्रा का स्वागत कर हम सबको समान दिये वह अविस्मरणीय रहेगा। यात्रा में शामिल होकर समस्त स्वजातीय जन यात्रा को सफल बनाने में महती योगदान दिया है।मैं आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।आने वाले समय में उड़ीसा सामाजिक समरसता यात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमें आप सभी अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर समाज को संगठित करने महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
रघुनंदन यादव ,बलदेव यादव, हरिराम यदु,राम जीवन यदू , पुष्कर यादव रामसिंह यादव,बसंत यदु ने सभा को संबोधित किया। बेमेतरा जिला अध्यक्ष डा बी पी यदु ने कहा कि सामाजिक कुटुंबाम का हमारे क्षेत्र में आनाकर दर्शन का अवसर देना हम सबके लिए गौरव की बात है। सभा को विभिन्न सामाजिक जनो उद्बोधन किया सभा का संचालन करते हुए संतोष यादव ने सामाजिक समरसता को विचार रखते हुए समाज के लोगों को एक दूसरो पका सहयोग करने की बात कही सामाजिक समरसता मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ उड़ीसा के स्वजातीय जन उपस्थित रहे।
परमानंद यादव प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ,राम सिंह यादव प्रदेश संरक्षक महासचिव नरोत्म यदु, पुष्कर यादव प्रदेश कोषाध्यक्ष, नवीन यादव, हरिराम यादव रामजीवन यादव पवन यादव खिलावन यादव बृजलाल यादव पवन यादव शुभारम यादव संतोष यादव रमेश आनंद राव मधु गोकर्ण्य दो कृष्ण कुमार यादव रोशन
डा रवि नारायण यदु सीताराम यादव रंजीत यादव पुमेंद्र यादव मुन्ना लाल अहीर मुन्ना अहीर उड़ीसा संत कुमार बालकुमार अमित अहीर खड़क राम यादव अमृतलाल प्रवीण द्वारिका गांव कारण रघुनंदन , बलदेव यादव होमलाल संतोष मनोहर भारत यादव बलदेव यादव नंदकिशोर डॉक्टर बी पी यादव जितेंद्र यादव बसंत हेतु भागीरथी हेतु एवं विभिन्न सामाजिक स्वामी उपस्थित थे

About Santosh Kumar

Check Also

पं अंजू पाण्डेय हुई अक्षर शिल्पी सम्मान से सम्मानित

Khojkhbarchhattisgarh.com भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में साहित्यकारों की महत्वपूर्ण भूमिका रही खरोरा ब्लाक रिपोर्टर रोहित वर्मा …