Breaking News

*तिल्दा खरोरा मार्ग को बाधित करने वाहन मे आग लगाने व अधिकारियों के समझाइस के बाजूद घटना को अंजाम देने वालो को किया गिरफ्तार*

Khojkhbarchhattisgarh.com

*तिल्दा खरोरा मार्ग को बाधित करने वाहन मे आग लगाने व अधिकारियों के समझाइस के बाजूद घटना को अंजाम देने वालो को किया गिरफ्तार*

संवाददाता संतोष कुमार यदु

तिल्दा नेवरा–तिल्दा खरोरा मार्ग पर ग्राम तुलसी मे शाम को तुलसी नेवरा स्कूल के सामने 2 बाइक सवार को एक हाइवा चालक के द्वारा एक्सीडेंट कर देने से दोनो बाईक सवार की मौक़े पर ही मौत हो गई जिससे आम नागरिक आस पास के लोग चक्का जाम कर रोड पर बैठ गये कानून अव्यवस्था निर्मित होने की स्थिति मे नजदीकी थाना आरंग से पुलिस स्टाफ बुलाया गया इस बीच हाइवा की सुरक्षित थाना भिजवाने के दौरान मौका स्थल पर मौजूद लोगो के द्वारा एक राय होकर रास्ता बंद करते हुए। रोड के दोनो तरफ से गाड़ियों को रोककर आवागमन को रोककर दिया गया
जिसे वरिष्ठ अधिकारि एस डी एम और तहशीलदार तिल्दा नेवरा के द्वारा यथा संभव समझने का प्रयास किया गया इसके बाद भी नारे बाजी करते हुए हाइवा वहन क्रमांक CG 25 H 1853 के सामने चक्के मे पट्रोल डाल कर आग लगा दिया गाड़ी के कांछ को पत्थर और डंडे से मार कर तोड़ दिये गये अश्लील गली गलौज करते रहे इस घटना मे एक आरक्षक सत्यप्रकाश साहू थान आरंग को बांये जाँघ मे चोटे आई है
घटना के वीडियो को देखकर घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमे खिलेन्द्र वर्मा पिता सुरेंद्र वर्मा उम्र 25 वर्ष ग्राम तुलसी नेवरा वार्ड क्र 6 थाना तिल्दानेवरा यशवंत वर्मा पिता स्व अशोक कुमार वर्मा उम्र 30 वर्ष ग्राम तुलसी नेवरा वार्ड क्र 3 प्रकाश उर्फ़ तमान वर्मा पिता शिव प्रसाद उम्र 22 वर्ष ग्राम तुलसी नेवरा वार्ड क्रमांक 4 प्रीतम वर्मा पिता शिवप्रसाद वर्मा उम्र 24 वर्ष ग्राम तुलसी नेवरा वार्ड क्र 4 कृष्णा वर्मा उर्फ़ कोंदा पिता गोविंद वर्मा उम्र 35 वर्ष ग्राम तुलसी नेवरा वर्ड क़ 14 को हिरासत मे लेकरगिरफ़्तार कर ज्यूडिशियाल रिमांड पर न्यायालय मे पेस किया गया

About Santosh Kumar

Check Also

पं अंजू पाण्डेय हुई अक्षर शिल्पी सम्मान से सम्मानित

Khojkhbarchhattisgarh.com भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में साहित्यकारों की महत्वपूर्ण भूमिका रही खरोरा ब्लाक रिपोर्टर रोहित वर्मा …