Breaking News

67  नए मंदिरा दुकान खोलने के विरोध प्रदर्शन  कर सरकार के वादाखिलाफ लगाया  नारा  छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी

Khojkhbarchhattisgarh.com
संवाददाता संतोष कुमार यदु


तिल्दा नेवरा मे छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और जोहार छत्‍तीसगढ़ पार्टी के पदाधिकारियों के द्वारा 67 शराब दुकान खोलने के विरोध  पंडित दिनदयाल उपाध्याय चौक तिल्दा मे किया गया , जहां पदाधिकारियो का कहना है कि छत्‍तीसगढ़ मे पुर्ववर्ती सरकार एवं वर्तमान सरकार के शराब कि नदिया बहांई जा रही है , छत्‍तीसगढ़ के धान  के  कटोरा को दारू का कटोरा बनाया जा रहा, है जिसमे छत्‍तीसगढ़ के लोगों का ही नुकसान है , शराब के कारण ही अपराध बढ़ रहे ,चोरी, लुटपाट,हत्या  सड़क दुघर्टना जैसे  मामले समाने आ रहा है हाल ही  में  सड़क दुघर्टना में।  लोगों ने अपना परिवार का मुखिया खोया है ।  छत्‍तीसगढ़ मे बढ़ रहे ,घरेलू हिंसा का मामला अन्य प्रदेश से अधिक है ,सड़क दुर्घटना मे तेजी आयी है ,छोटे छोटे बच्चे गलत रास्ते मे जा रहे हैं , जिसका मुल कारण शराब ही है ,और सरकार इन्ही को  बढावा दे रहे है,जिसके कारण छत्‍तीसगढ़ कि दुर्दशा दयनीय है , वही ,छत्‍तीसगढ़ मे बिहार तिहार के बाद ओडिया तिहार सरकार के द्वारा मनाया जा रहा है जिसका भी विरोध किया जा रहा है, ईस विरोध मे योगेश साहू ,तेजराम देवांगन, दीपक वर्मा,सोनू साहू ,अविराज साहू,राकेश् साहू, प्रदिप साहू, महेश साहू,डामन साहू , मांगसिंग साहु,कमलेश साहू,साजन निषाद,टेकराम साहू ,अजय साहू, केवल साहू , डामन साहू सीताराम साहू उपस्थित थे

About Santosh Kumar

Check Also

जाति प्रमाण पत्र सत्यापन मामला: विधायक शकुन्तला सिंह को छानबीन समिति के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश

Khojkhbarchhattisgarh.com बलरामपुर-रामानुजगंजकलेक्टर कार्यालय (आदिवासी विकास), मुख्यालय ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता रायपुर बलरामपुर-रामानुजगंज (छ.ग.) से दिनांक …