Breaking News

रायपुर महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के बाद अब एक और ऑनलाइन सट्टा ऐप ‘गजानंद’ का खुलासा हुआ

Khojkhbarchhattisgarh.com

गजानंद सट्टा ऐप का हुआ खुलासा पुलिस के हिरासत में एक आरोपी गिरफ्तार इस के बड़े गजराज कौन है क्या इस पर पुलिस लिपा पोटी करेंगी या होगी कार्यवाही ??

संवाददाता संतोष कुमार यदु

रायपुर:   तिल्दा-नेवरा  प्रदेश में महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के बाद अब एक और ऑनलाइन सट्टा ऐप ‘गजानंद’ का खुलासा हुआ है। पुलिस ने गजानंद ऐप के जरिए सट्टा चलाने वाले हर्ष पंजवानी नाम के सटोरिये को गिरफ्तार कर लिया है।

आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा चला रहा था आरोपी
पुलिस जांच में पता चला कि हर्ष पंजवानी अलग-अलग कंपनियों के स्मार्टफोन में गजानंद ऐप का सेटअप तैयार करता था और आईपीएल मैचों पर सट्टा लगवाता था। इसी तरह सट्टे की कमाई का लेन-देन विभिन्न बैंकों के पासबुक, ए.टी.एम. कार्ड और चेकबुक के जरिए किया जाता था।

पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ा खुलासा

क्राइम ब्रांच और थाना तिल्दा-नेवरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी हर्ष पंजवानी को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 4 मोबाइल फोन (सट्टा संचालन में इस्तेमाल), ₹60,000 नगद, बैंकों के चेकबुक, पासबुक और ए.टी.एम. कार्ड और सट्टे की रकम का हिसाब-किताब दर्ज रजिस्टर जब्त किया है। इस खुलासे और गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब गजानंद ऐप से जुड़े बाकी लोगों की तलाश में जुटी है।

About Santosh Kumar

Check Also

जाति प्रमाण पत्र सत्यापन मामला: विधायक शकुन्तला सिंह को छानबीन समिति के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश

Khojkhbarchhattisgarh.com बलरामपुर-रामानुजगंजकलेक्टर कार्यालय (आदिवासी विकास), मुख्यालय ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता रायपुर बलरामपुर-रामानुजगंज (छ.ग.) से दिनांक …