Breaking News

श्रीमति ज्योति यदुवंशी अखिल भारतीय यदुवंशी  महापरिषद महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष बनाई गईं

Khojkhbarchhattisgarh.com
अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बनीं ज्योति यदुवंशी मध्य प्रदेश

संवाददाता संतोष कुमार यदु

मध्य प्रदेश  बैतूल:  अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष  बृजेंद्र सिंह  यादव ,महासचिव बद्री यादव की शिशुपाल सिंह यादव की अनुशंसा पर बैतूल निवासी श्रीमती ज्योति यदुवंशी को मध्य प्रदेश की महिला प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया
ज्योति यदुवंशी ने समाज के सभी वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त किया ज्योति ने बताया  कि मेरे लिए यदुवंशी समाज महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष बनना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है और मेरे  लिए गर्व का क्षण है। यह पद मेरे को समाज में महिलाओं के लिए एक प्रेरणा और एक मजबूत आवाज बनने का अवसर प्रदान करता है।

मेरी नेतृत्व क्षमता, संगठन कौशल और समाज सेवा की भावना ने मेरे को  इस पद तक पहुंचाया है। में भरोसा दिलाती हु  है कि में इस पद पर रहते हुए महिलाओं के अधिकारों और सम्मान के लिए काम करूंगी और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी,बधाई प्रेषित करने वाले
रोशनी यादव, प्रभा यादव रीता यादव प्रियंका यादव चंद्रिका यादव रेणु यादव
प्रेमलता यादव प्रीति यादव
सावित्री यादव रानी यादव गणेश यादव , हरी यादव,यशवंत यादव संतोष यादव ,संदीप यदुवंशी ,दिनेश यादव,दीपेंद्र यादव,,दीपक यादव मनीष मिसर,राजेश आर्य, पवन राठौर रवि सोनी विजय खंडेलवाल कुणाल शर्मा मीनाक्षी मालवीय,अनिता माथनकर,कल्पना माझी वंदना देशमुख,वन्दना बारस्कर पूजा मिश्रा,सोनल पाटिल,पूनम पवार रानी राठौर आदि सहित सामाजिक बंधु एवम ईस्ट मित्रों लोगों ने बधाई प्रेषित की।

About Santosh Kumar

Check Also

शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव को श्रद्धांजलि देने उनके निवास पर पहुंचीं स्वास्थ्य मंत्री आरती  राव

Khojkhbarchhattisgarh.com रेवाड़ी, दयावान कोसलीहरियाणा :   गांव भालखी माजरा के वीर सपूत जगुआर विमान हादसे में …