
तिल्दा-नेवरा: नगर पालिका तिल्दा नेवरा में हो रही वार्डों में पानी की किल्लातों पर नगर पालिका की कोई भी व्यवस्था देखी नही जा रही है जहां पूर्ण रूप से गर्मियों में टैंकर की व्यवस्था होनी चाहिए वहां पानी की बूंद बूंद के लिए लोग भटक रहे हैं नलों से भी पूर्ण रूप से पूर्ति नहीं हो पा रही है इस व्यवस्था पर नगर पालिका की योजना व विचार दोनों ढप होता नजर आ रहे है
वही नगरों में पूंजीपतियों के यहां पूर्ण रूप से नगर पालिका की टैंकर व्यवस्था की जा रही है वही महीनो भर से एक बार भी वार्डों में टैंकर व्यवस्था नही है वहीं पूजीपतियो के यहां प्राइवेट रूप से टैंकर पर टैंकर कर दे रहे अधिकारी
बूंद बूंद के लिए लोग तरस रहे हैं और पूंजी पत्तियों के यहां टैंकर व्यवस्था नगर पालिका के द्वारा की जा रही है ऐसे में नगर पालिका की इस व्यवस्था पर जनता पूछ रही सवाल क्या बीते दिनों पालिक में हुऐ जल समस्या पर जो निर्णय लिया गया था वह सब ढप होते नज़र अ रहे हैं। वही पूंजीपति अपनी व्यवस्था को पूर्ण कर रहे हैं
क्या नगर पालिका की व्यवस्था कमजोर है
वही नगर पालिका अध्यक्ष ने नगर के विकास के लिए विभिन्न निर्णय लिए थे जिसमें पानी व्यवस्था के लिए विशेष सूचना दी थी की नगर पालिका की टैंकर की व्यवस्था सभी वार्डों में पूर्ण रूप से की जाएगी तथा किसी को भी प्राइवेट रूप से नगर पालिका की टैंकर व्यवस्था नहीं मिलेगी पर आज यह व्यवस्था बिकती नजर आ रही है क्या नगर पालिका की अर्थव्यवस्था कमजोर है क्या उनकी किसी भी बात पर अमल किया जा सकता है क्या नगर पालिका द्वारा कही गई बात लोगों को आम जनता को भ्रमित करने के लिए कही गई