Breaking News

मेसर्स बालाजी स्पंज एंड पावर लिमिटेड द्वारा जनसुनवाई का आयोजन आज 25 अप्रैल 2025 को रखा गया है

Khojkhbarchhattisgarh.com

तिल्दा-नेवरा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्रामपंचायत  आल्दा में आने वाले

मेसर्स बालाजी स्पंज एंड पावर लिमिटेड द्वारा जनसुनवाई

तिल्दा नेवरा : औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत संचालित ग्राम आल्दा सीमा क्षेत्र में संचालित मेसर्स बालाजी स्पंज एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड के विस्तारीकरण के संबंध में 25 अप्रैल, दिन शुक्रवार को ग्राम पंचायत अल्दा मे विधिवत जन सुनवाई रखा गया है। जो विभिन्न अधिकारियो की उपस्थिति में संपन्न होगा ।

जिससे उद्योग के निमार्ण से आस पास के नागरिकों का कहना है कि पर्यावरण नुक्सान होगा  जिससे  कृषि भूमि के साथ साथ लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ेगा क्षेत्र में लगातार वृद्धि होते कारखाना से गांवो में अशांति का माहौल बना रहता है अपराध बढते जा रहा है जिसके ग्रामवासीयो ने विरोध जताया है

जनसुनवाई में कहे गए सभी प्रकार के नियमों और पदों को पूरा किया जायेगा ,आदि सभी प्रकार से ग्राम के हित के लिए उद्योग का विस्तारीकरण सभी ग्रामीणों को विकास की ओर अग्रसित करेगा। मैसर्स बालाजी स्पंज एंड पावर लिमिटेड

उपस्थित अधिकारी

इस अवसर पर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों में पर्यावरण अधिकारी , रायपुर अपर कलेक्टर, मेसर्स बालाजी स्पंज एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड , वही जनप्रतिनिधियों के रूप में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि , जनपद सदस्या, अल्दा सरपंच , उपसरपंच , एवं सभी पंचो की उपस्थिति में संपन्न होगा।


मेसर्स बालाजी स्पंज एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड के विस्तारीकरण के इस जनसुनवाई से ग्राम व क्षेत्र के  लोगो की उपस्थिति में जनसुनवाई की शुरूवात होगी । तिल्दा-नेवरा सहित आस पास के ग्रामों के अंतर्गत जनसूनवाई रखी जायेगी जिसका विरोध ग्रामीण कर रहे है । मेसर्स बालाजी स्पंज एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा उद्योग लगने से ग्रामीणों को होने वाले नुकसान पर विशेष चर्चा की जाएगी । यह जनसुनवाई ग्रामीणों के विकास में अहम भूमिका निभा रही है। जिससे सभी ग्रामीणों में गजब सा विरोध जताया है ।

About Santosh Kumar

Check Also

झूलेलाल वार्ड में ₹5 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन

Khojkhbarchhattisgarh.com वार्डवासियों को आवागमन में मिलेगी राहत चंद्रकला वर्मा ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता तिल्दा-नेवरा तिल्दा-नेवरा  …