
रायपुर पीएम श्री योजना अंतर्गत स्टेम शिक्षकों के क्षमता निर्माण कार्यशाला राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ द्वारा इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च पुणे (आईसर) डॉ.होमी भाभा मार्ग पुणे, महाराष्ट्र में 27 अप्रैल से 1 मई 2025 तक पांच दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित संस्थान में शिक्षकों के कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत तृतीय और चतुर्थ चरण में चयनित पीएम श्री विद्यालयों से 132 व्याख्याता भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान पुणे में आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला में सहभागिता देंगे। यह कार्यशाला राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा पीएम श्री योजना के अंतर्गत शिक्षकों को गणित विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी में क्षमता विकास हेतु आयोजित है, उक्त कार्यशाला में रायपुर जिला के पीएम श्री प्रियदर्शनी शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी / हिंदी माध्यम विद्यालय तिल्दा – नेवरा के होनहार व्याख्याता मोहम्मद नाजिम कुरैशी का चयन हुआ है। इस कार्यशाला में विज्ञान के विभिन्न विषयों पर संस्थान के वैज्ञानिकों व विषय विशेषज्ञ द्वारा चर्चा व क्रियाकलाप संपादित होंगे। इस कार्यशाला के माध्यम से व्याख्याता को नवीन शैक्षणिक पद्धतियों प्रयोग और शैक्षिक नवाचार से अवगत कराया जाएगा। व्याख्याता श्री मोहम्मद नाजिम कुरैशी के चयन पर संस्था प्रमुख प्राचार्य श्री दुष्यंत सोनी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस कार्यशाला से शिक्षकों के साथ – साथ विद्यालय के विद्यार्थियों को भी इसका लाभ मिलेगा।