Breaking News

रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम को मिली बड़ी सफलता तिल्दा नेवरा के निर्दलीय पार्षद को किया गया गिरफ्तार सट्टा खाईवाली के आरोप में हुई बड़ी कार्यवाही….. ?

Khojkhbarchhattisgarh.com

नंदू लालवानी कौन है और उन्हें क्यों गिरफ्तार किया गया। ?

खोज खबर छत्तीसगढ़ रायपुर

रायपुर पुलिस ने नंदू लालवानी तिल्दा का पार्षद है उन्हें करोड़ों की सट्टा खाईवाली के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
क्या नंदू लालवानी पहले भी किसी केस में शामिल रहे हैं जी हां सितंबर 2023 में सट्टे की रकम को लेकर हुई मारपीट में उनका नाम सामने आया था नंदू लालवानी की गिरफ्तारी किसने की रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया है राजधानी रायपुर से लगे तिल्दा नेवरा से बड़ी खबरें सामने आई है भाजपा पार्षद नंदू लालवानी को क्राइम ब्रांच की टीम ने करोड़ों की सट्टा खाईवाली के मामले में गिरफ्तार कर लिया है जांच के दौरान पुलिस को आरोपी के पास से सट्टे की मोटी रकम के हिसाब किताब और रिकॉर्ड मिले हैं इतना ही नहीं नंदू लालवानी की निशानदेही पर पुलिस ने एक और स्टोरी गैंग का पर्दाफाश किया है जो पैनल सट्टा चला  रहा था फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी नंदू लालवानी को गिरफ्तार कर लिया है मामले की पुलिस अभी पूछताछ कर रही है पुलिस बहुत जल्दी बड़ी खुलासा करने वाली है सुत्रो के हवाले मिली जानकारी के अनुसार समाचार लिखे जाने तक

About Santosh Kumar

Check Also

संत गुरु घासीदास बाबा जी, छत्तीसगढ़ महतारी के और संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष अमित बघेल जी के अपमान

Khojkhbarchhattisgarh.com जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना का उग्र आक्रोश। अभद्र टिप्पणी करने वालों …