
खोज खबर छत्तीसगढ़ संवाददाता बलौदा बाजार
नवापारा, 21 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नवापारा में योग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष डॉ. दौलत राम पाल एवं ग्राम पंचायत नवापारा के सरपंच श्री डामर सिंह मारकंडे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक ध्यान और योगासन अभ्यास से हुई। स्कूली बच्चों ने योगाचार्य के मार्गदर्शन में विभिन्न योग मुद्राओं का अभ्यास किया, जबकि वरिष्ठ नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया।

अपने संबोधन में डॉ. दौलत राम पाल ने कहा, “योग केवल शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह मानसिक शांति, आत्म-संयम और सकारात्मक सोच का आधार भी है।” वहीं सरपंच डामर सिंह मारकंडे ने भी योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन योग करना चाहिए, ताकि समाज में स्वास्थ्य और संतुलन बना रहे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य योग के प्रति जनजागरूकता फैलाना और सभी आयु वर्ग के लोगों को इसके बहुआयामी लाभों से अवगत कराना था। आयोजन के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

khojkhbarchhattisgarh hindi news