Breaking News

तिल्दा नेवरा: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बद्रीनारायण बगड़िया विद्यालय में भव्य योग आयोजन

Khojkhbarchhattisgarh.com

149 छात्र-छात्राएं, शिक्षक, जनप्रतिनिधि हुए शामिल | स्वास्थ्य और आत्म-संयम के महत्व पर बल

खोज खबर छत्तीसगढ़ संवाददाता संतोष कुमार यदु


तिल्दा-नेवरा :  बद्रीनारायण बगड़िया शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, नेवरा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कुल 149 छात्र-छात्राएं, 15 शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं 6 जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

इस अवसर पर भाजपा जिला ग्रामीण महामंत्री श्री अनिल अग्रवाल, शाला विकास समिति अध्यक्ष श्री नरेंद्र शर्मा, डॉ. लक्ष्मण साहू, तथा समाजसेवी आनंद शर्मा एवं सैमुअल (सैमसंग) विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार चंदानी के निर्देशन में वरिष्ठ व्याख्याता श्री जितेंद्र कुमार जेहोआश एवं श्री यश कुमार यादव द्वारा किया गया।



श्री अनिल अग्रवाल ने योग के लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, “योग न केवल शरीर को निरोग रखता है, बल्कि मानसिक संतुलन भी प्रदान करता है। योग केवल योग दिवस तक सीमित न रहे, बल्कि विद्यालय में सप्ताह में कम से कम एक दिन नियमित योग सत्र का आयोजन होना चाहिए।”

शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री नरेंद्र शर्मा ने अपने संबोधन में योग को एक साधना बताते हुए कहा, “योग से विद्यार्थियों की स्मरण शक्ति और एकाग्रता बढ़ती है, जिससे वे अपने लक्ष्यों को सहजता से प्राप्त कर सकते हैं।”

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. राजेश चंदानी ने समस्त अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। समापन के पश्चात प्रतिभागियों के लिए स्वल्पाहार का वितरण किया गया।

About Santosh Kumar

Check Also

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 33/11 के.वी. उपकेन्द्र निर्माण कार्य का भूमिपूजन सम्पन्न

Khojkhbarchhattisgarh.com ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता तिल्दा-नेवरा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित द्वारा 33/11 के.वी. …