Breaking News

पांच साल से बकाया राशि नहीं मिली, तिल्दा-नेवरा का मैकेनिक न्याय की गुहार में थका – नगर पालिका परिषद  पर लगा गंभीर आरोप!

Khojkhbarchhattisgarh.com
तिल्दा-नेवरा (खोज खबर छत्तीसगढ़ विशेष रिपोर्ट)

तिल्दा-नेवरा नगर पालिका परिषद से वर्षों से जुड़े वाहन मरम्मत कार्य में लगे एक मेहनतकश मैकेनिक ने भारी आर्थिक संकट से जूझते हुए ।
मैं मानसिक रूप से टूट चुका हूं।”दिए चेतावनी लोकेश पटेल, जो कि सासाहोली वार्ड क्रमांक 1, महाकाल मंदिर के पास स्थित निवास है उनका मां दंतेश्वरी मोटर्स का संचालन करते हैं,  उनका आरोप है कि नगर पालिका के पांच साल पुराने बकाया करीब लगभग दो लाख रुपये का भुगतान अब तक नहीं किया गया है।

🔧 पीड़ित लोकेश पटेल का कहना है —

> “मैं पिछले पांच वर्षों से नगर पालिका के ट्रैक्टर, डम्पर, टैंकर सहित अन्य वाहनों की मरम्मत करता आ रहा हूं। ज़रूरत के अनुसार बाहर से सामान खरीदकर लगाता था। लेकिन पिछले पांच वर्षों से दो लाख रुपये के आसपास की राशि बाकी है। मैंने कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब मेरे परिवार का पालन-पोषण कठिन हो गया है, मैं मानसिक रूप से टूट चुका हूं।”



📣 सीएमओ अनीष ठाकुर का पक्ष भी सामने आया है, उन्होंने कहा —

> “उनका बिल पुराने समय का है और वर्क ऑर्डर के बिना है। जब नस्ती (रिकॉर्ड/अधिकृत दस्तावेज़) नहीं है तो भुगतान का कोई रास्ता नहीं है। नस्ती मिले तभी कुछ हो सकता है, क्योंकि वर्क ऑर्डर की प्रक्रिया ही पूरी नहीं हुई है।”



⚠️ ऐसे में बड़ा सवाल उठता है —

> क्या नगर पालिका बिना वर्क ऑर्डर के वर्षों तक वाहन मरम्मत कराती रही?
अगर कार्य हुआ है, तो उसका कोई रिकॉर्ड क्यों नहीं रखा गया?
और सबसे गंभीर सवाल — यदि वर्क ऑर्डर नहीं था, तो क्या यह प्रशासनिक लापरवाही नहीं है?



🧑‍🔧 पीड़ित लोकेश का स्पष्ट कहना है कि —

> “अगर समय पर भुगतान नहीं मिला, तो मैं विवश होकर आत्महत्या जैसा कदम उठा सकता हूं। मैंने अपना मेहनताना मांगा है, कोई खैरात नहीं।”


📢 खोज खबर छत्तीसगढ़ की अपील

हम स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका अध्यक्ष से अपील करते हैं कि मामले की जांच कर ठोस कार्रवाई की जाए, ताकि एक मेहनतकश नागरिक को उसका हक मिल सके और कोई भी मजदूर भविष्य में ऐसी स्थिति में न पहुंचे।


📞 यदि आपके पास भी कोई जनहित से जुड़ी जानकारी हो, तो बेझिझक हमसे संपर्क करें:
📲 7489208657 – खोज खबर छत्तीसगढ़ न्यूज टीम

About Santosh Kumar

Check Also

शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई

Khojkhbarchhattisgarh.com वन नेशन–वन राशन कार्ड जैसी महत्वपूर्ण योजना के बावजूद लाभार्थियों को गुणवत्ता युक्त चावल …