
तिल्दा-रायपुर।
श्री लक्ष्मी वेंकटेश मंदिर, तिल्दा रायपुर में अषाढ़ मास के पावन अवसर पर भगवती गोदांबा माता एवं भगवान लक्ष्मी वेंकटेश का त्रिदिवसीय दिव्य महा अभिषेक महोत्सव का भव्य आयोजन 1 जुलाई से 3 जुलाई तक किया जा रहा है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को दिव्य सत्संग, अभिषेक, पूजन और भक्ति रस से सराबोर होने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम का पावन सान्निध्य श्रीमज्जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी घनश्यामाचार्य जी महाराज द्वारा प्राप्त होगा। स्वामीजी ने बताया कि भगवती गोदांबा माता का प्राकट्य इसी अषाढ़ माह में पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में हुआ था। उन्हें पृथ्वी का अवतार माना जाता है।
उनके पिता श्री विष्णुचित्त, जो स्वयं भगवान श्री रंगनाथ जी की पुष्प सेवा करते थे, एक दिन तुलसी के नीचे एक दिव्य कन्या को प्राप्त करते हैं और उसका नामकरण करते हैं ‘गोदा’। बाल्यकाल से ही गोदा भगवान के प्रति अनन्य प्रेम रखती थीं। वे भगवान के लिए माला बनातीं और स्वयं पहनकर उसके सौंदर्य का चिंतन करतीं। एक दिन यह दृश्य देखकर उनके पिता विष्णुचित्त दुखी हो गए, परंतु भगवान ने स्वप्न में प्रकट होकर कहा कि उन्हें गोदा की प्रेमपूर्ण घृतमाला ही प्रिय है।
भगवती गोदांबा ने भगवान रंगनाथ को अपने मन में पति रूप में स्वीकार किया और गोपियों की तरह भक्ति से उन्हें प्राप्त किया। अंततः भगवान रंगनाथ के साथ उनका दिव्य विवाह संपन्न हुआ।
इसी पावन प्रसंग के उपलक्ष्य में श्री लक्ष्मी वेंकटेश मंदिर में 1 से 3 जुलाई तक विशेष पूजन, अभिषेक, कथा और भजन कार्यक्रम आयोजित होंगे। वहीं 4 जुलाई को गुरु पूजन एवं पादुका पूजन महोत्सव मनाया जाएगा।
श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे इस दिव्य अनुष्ठान में भाग लेकर धर्मलाभ प्राप्त करें।
आयोजक
श्री लक्ष्मी वेंकटेश मंदिर परिवार, तिल्दा रायपुर


khojkhbarchhattisgarh hindi news