
संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड, सरोरा-तिल्दा के सौजन्य से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह एवं शाला प्रवेश उत्सव इस वर्ष भी गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। आयोजन स्थल रहा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरोरा, जहां बच्चों की प्रतिभा और परिश्रम को सम्मानित करते हुए भविष्य को प्रोत्साहित किया गया।
समारोह में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार एवं चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों और गुरुजनों की मेहनत की सराहना की गई।
शाला प्रवेश उत्सव के तहत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। नृत्य और अन्य प्रस्तुतियों में भाग लेने वाले बच्चों को संभव स्टील की ओर से कॉपी व पेन प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। वहीं आगंतुकों और विद्यार्थियों को स्वादिष्ट व्यंजन परोसकर स्वागत किया गया।
संभव स्टील ट्यूब लिमिटेड की सीएसआर हेड श्रीमती शीतल गोयल एवं डायरेक्टर श्री विकास गोयल ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा –
“यह सम्मान विद्यार्थियों की मेहनत और अनुशासन का प्रतिफल है। शिक्षा ही समाज को उन्नति की ओर ले जाती है, और संस्कार ही उसे टिकाऊ बनाते हैं। हमें शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति और नैतिक मूल्यों को भी आत्मसात करना चाहिए।”
कार्यक्रम की भव्यता को निखारने में सरपंच श्रीमती उमेश्वरी विश्राम साहू, जनभागीदारी अध्यक्ष श्री राजू साहू, तथा प्राचार्य श्री अनिल वर्मा का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पालक, ग्रामीणजन, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं जनभागीदारी समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
इस सफल आयोजन को मूर्त रूप देने में संभव स्टील ट्यूब लिमिटेड सरोरा के एम.जी.के. मूर्ति, धर्मेश वैश्य, गुलाब साहू, धर्मेश नायक, सुचिता जैन, मनीष सिन्हा एवं जितेंद्र वर्मा का सराहनीय योगदान रहा।
रिपोर्ट: खोज खबर छत्तीसगढ़ ब्यूरो, तिल्दा-नेवरा
📞 संपर्क: 7489208657
🌐 www.khojkhbarchhattisgarh.com

khojkhbarchhattisgarh hindi news