दयाशंकर निषाद ने क्षेत्रीय समस्याओं को प्रमुखता से उठाया

धरसींवा, रायपुर | आज जनपद पंचायत धरसींवा की सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनपद सदस्य श्री दयाशंकर निषाद ने अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और विकास कार्यों को सभा के समक्ष रखा।
दयाशंकर निषाद ने ग्राम गोढ़ी से कुरूद सिलयारी मार्ग पर सीसी रोड निर्माण के लिए PWD SDO से स्वीकृति लेकर शीघ्र निर्माण की मांग रखी। उन्होंने बताया कि यह मार्ग ग्रामीणों के लिए अत्यंत आवश्यक है और जल्द कार्य आरंभ होना चाहिए।
उन्होंने ग्राम पंचायत नगरगांव में सांसद मद से निर्मित अपूर्ण यादव सामुदायिक भवन और पुराने आयुर्वेदिक भवन में छत दलाई जैसे अधूरे कार्यों की ओर भी अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए इन्हें तत्काल पूरा कराने की मांग की।
सभा में निषाद ने एक और महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया – नगरगांव के विद्यालय में गणित शिक्षक अभिमन्यु मिश्रा की नियुक्ति की। उन्होंने बताया कि शिक्षक की पदस्थापना नगरगांव में है, लेकिन सेवा वह बीरगांव में दे रहे हैं, जिसे बदलकर नगरगांव में ही सेवा देने की व्यवस्था शीघ्र की जानी चाहिए।
प्रारंभ हो चुके कार्यों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया:
1. ग्राम पंचायत नगरगांव में कुर्मी भवन अहाता निर्माण कार्य
2. ग्राम पंचायत गोढ़ी में शीतला तालाब सौंदर्यीकरण कार्य
3. ग्राम पंचायत टांडा में सतनाम भवन के पास रंगमंच ग्रील कार्य
4. ग्राम पंचायत मोहदी में हरख वर्मा से किशोर लहरी के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य
इसके साथ ही उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी से ग्रामीण सचिवों के शीघ्र स्थानांतरण की आवश्यकता पर भी बल दिया।
बैठक के दौरान जनहित से संबंधित विविध विषयों पर गहन मंथन एवं सारगर्भित चर्चा हुई। क्षेत्रीय विकास, अधोसंरचना सुदृढ़ीकरण एवं आगामी कार्ययोजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया गया।
सभी जनपद सदस्यों एवं अधिकारियों ने पारदर्शिता, समन्वय और उत्तरदायित्वपूर्ण सहभागिता के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं को गति देने हेतु अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए।
khojkhbarchhattisgarh hindi news