
कार्यक्रम की शुरुआत बाल संसद के चयनित सदस्यों के तिलक लगाकर एवं पुष्प माला पहनाकर अभिनंदन से की गई। इसके पश्चात गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठक श्री विनोद कुमार साहू एवं सहायक शिक्षक श्री राजेश कुमार साहू ने गुरु की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अपने प्रेरणादायक विचार रखे। उन्होंने विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए गुरु के बताए मार्ग पर चलकर जीवन में सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर बच्चों ने पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक श्री पी.के. साहू, श्री आर.के. साहू, श्री आर.एन. लोधी, श्री ए.के. साहू, श्री कृपाल ध्रुव एवं शिक्षिका श्रीमती जयश्री घोष का भी तिलक कर अभिनंदन किया। बच्चों द्वारा गुरुजनों के सम्मान में गीत एवं भाषण की प्रस्तुति दी गई, जिससे वातावरण पूर्णतः भक्तिमय और अनुशासित बना रहा।
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास, गुरुओं के प्रति सम्मान की भावना जागृत करना एवं भारतीय परंपरा की शिक्षात्मक मूल्यों को बढ़ावा देना रहा। विद्यालय परिवार द्वारा यह आयोजन अनुकरणीय एवं प्रेरणादायक रहा।

khojkhbarchhattisgarh hindi news