
बैकुंठ : आदित्य विद्या मंदिर, | तिथि: 11 जुलाई 2025
बैकुंठ। पर्यावरण संरक्षण और मातृ-सम्मान की भावना को समर्पित एक अनूठा कार्यक्रम “एक पेड़ मां के नाम” शुक्रवार को आदित्य विद्या मंदिर, बैकुंठ में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी माताओं के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया, जिससे परिसर हरियाली से सराबोर हो उठा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शैल महेंद्र साहू (जिला पंचायत सदस्य) रहे, जिन्होंने बच्चों और अभिभावकों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रेरक उद्बोधन दिया।
विशिष्ट अतिथियों में शामिल रहे –
श्रीमती गीतांजलि हेमलाल घृतलहरे (जनपद सदस्य)
श्रीमती योगिता कृष्ण कुमार वर्मा (सरपंच, ग्राम पंचायत)
श्रीमती गीतू महेश कौशले (उपसरपंच)
इन सभी जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।
इस अवसर पर श्री राजेंद्र साहू एवं श्री संतोष साहू भी उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “आज के छोटे कदम ही भविष्य के बड़े बदलाव का आधार बनते हैं।” उन्होंने एक पेड़ मां के नाम जैसे भावनात्मक विषय को अपनाने के लिए विद्यालय परिवार की सराहना की।
विद्यालय के डायरेक्टर श्री पवन साहू, प्रिंसिपल श्रीमती हरप्रीत कौर, वाइस प्रिंसिपल श्री दिग्विजय सिंह, तथा शिक्षिकाएँ भारती, गीतांजलि, दिव्या, अनीता, ममता, सुमन और शिक्षक किशन, संजू, दिनेश ने समर्पणपूर्वक अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम को उत्सव का रूप दिया।
अंत में विद्यालय परिवार ने सभी पालकों से यह भावुक अपील की —
“हर वर्ष अपने बच्चों के साथ एक पेड़ लगाएं और उसका नाम अपनी मां के नाम पर रखें — यही सच्ची श्रद्धांजलि है उस ममता को जिसने हमें जीवन दिया।”
इस प्रेरणादायक आयोजन ने न केवल हरियाली का बीजारोपण किया, बल्कि समाज में संवेदना और जिम्मेदारी की नई सोच भी बोई।

khojkhbarchhattisgarh hindi news