चांपा में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य पुनः प्रगति पर

📍 जिला उप मुख्यालय चांपा
चांपा। विद्युत मंडल क्षेत्र चांपा में राज्य शासन की “माहिती योजना” के तहत स्मार्ट विद्युत मीटर लगाने का कार्य एक बार फिर युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार यह कार्य निशुल्क रूप से किया जा रहा है, जिसे विद्युत विभाग द्वारा चयनित ठेका एजेंसी के माध्यम से निष्पादित किया जा रहा है।
इस नए यंत्र को “स्मार्ट जीनियस मीटर” के नाम से भी जाना जा रहा है। इसे पुराने विद्युत मीटर के स्थान पर स्थापित किया जा रहा है, जिससे उपभोक्ताओं को ज्यादा सटीक और पारदर्शी बिलिंग मिल सके
❗ उपभोक्ताओं से नहीं ली जाएगी कोई राशि
इस प्रक्रिया में यदि किसी ठेकेदार या उनके कर्मचारी द्वारा किसी प्रकार का शुल्क मांगा जाता है, तो उपभोक्ताओं को उसे देने से स्पष्ट रूप से इनकार करना चाहिए तथा सीधे विद्युत मंडल के सक्षम अधिकारियों को शिकायत दर्ज करानी चाहिए। शासन द्वारा इस कार्य हेतु एजेंसी को पूर्णतः निशुल्क सेवा देने का निर्देश है।
📊 पहले भी हुआ था चयनात्मक कार्य
गौरतलब है कि बीते वर्ष दीपावली के दौरान भी सैकड़ों घरों में स्मार्ट मीटर लगाए गए थे, लेकिन उस समय भी चैनल ने यह प्रश्न उठाया था कि केवल गरीब व कम उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को ही लक्ष्य क्यों बनाया गया?
बड़े उद्योग, थ्री फेज कनेक्शनधारी, होटल, ढाबा, मल्टीप्लेक्स आदि में स्मार्ट मीटर लगाने में देरी को लेकर तब भी सवाल उठे थे। इस संदर्भ में “खोज खबर छत्तीसगढ़” ने जिम्मेदारों का ध्यान आकृष्ट कराया था, जिसके बाद यह प्रक्रिया अब दोबारा शुरू की गई है।
🤔 क्या इस बार सभी को मिलेगा समान अधिकार?
अब एक बार फिर यही देखने की बात होगी कि —
> क्या इस बार “समानता का व्यवहार” करते हुए सभी उपभोक्ताओं — चाहे वो गरीब हों, मध्यमवर्गीय या फिर रसूखदार – सभी के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे?
यह प्रश्न तब तक बना रहेगा जब तक विद्युत मंडल हर उपभोक्ता को एक समान दृष्टि से नहीं देखता और ईमानदारी से कार्य को अंजाम नहीं देता।
🔹 “खोज खबर छत्तीसगढ़” इस मुद्दे पर लगातार जनहित में अपनी भूमिका निभाता रहेगा और हर असमानता व लापरवाही पर सवाल उठाता रहेगा।


khojkhbarchhattisgarh hindi news