Breaking News

राजनीतिक सफलता की नई उड़ान: मजदूर कांग्रेस की महिला प्रदेश प्रमुख बनीं ज्योति सिंह

Khojkhbarchhattisgarh.com

ख़ोज खबर छत्तीसगढ़ संवाददाता संतोष कुमार यदु

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक नई उपलब्धि दर्ज करते हुए ज्योति सिंह ने मजदूर कांग्रेस की महिला प्रदेश प्रमुख के रूप में शपथ ग्रहण किया। इसी के साथ उन्होंने अपनी टीम सहित महिला कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण की और राज्य स्तरीय टीम में स्थान प्राप्त किया है। यह अवसर उनके लिए न केवल व्यक्तिगत गौरव का विषय है, बल्कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और सशक्त कदम भी माना जा रहा है।

ज्योति सिंह ने अपनी इस राजनीतिक सफलता का श्रेय अपने राजनीतिक गुरु माननीय धनंजय सिंह परिहार और एच. एन. सिंह पालीवाल जी को दिया। उन्होंने कहा कि

> “मेरे राजनीतिक जीवन में इन दोनों वरिष्ठजनों ने डांटते, समझाते और मार्गदर्शन देते हुए मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया। मैं हृदय से आभार व्यक्त करती हूं कि उनके सहयोग और मार्गदर्शन के बिना यह संभव नहीं था।”



उन्होंने स्पष्ट किया कि भले ही वह वर्तमान में पार्टी से औपचारिक रूप से दूर हों, लेकिन आपसी भाईचारा और आदरभाव हमेशा बना रहेगा।

🔴 राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप पर कड़ा जवाब
उन्होंने उन लोगों को भी आड़े हाथों लिया जो उनके खिलाफ झूठी व भ्रामक विज्ञप्तियाँ जारी कर रहे हैं। ज्योति सिंह ने दो टूक शब्दों में कहा कि:

> “जो लोग महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, वे सावधान हो जाएं। अगर महिलाएं अपनी शक्ति और औकात में आ गईं, तो उनकी राजनीति की जमीन ही खिसक जाएगी।”



उन्होंने आगे कहा कि:

> “जिन्होंने स्वयं को प्रदेश प्रमुख बताते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी की है, दरअसल वह पार्टी को बर्बादी की कगार पर लाने वाले हैं। छत्तीसगढ़ में उनके रहते पूरी टीम खत्म हो गई है, ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए और पार्टी छोड़ देनी चाहिए, तभी शायद पार्टी का भला हो पाए।”



🕊️ शुभचिंतकों का आभार
उन्होंने इस अवसर पर उन सभी शुभचिंतकों और समर्थकों का भी दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके इस नए पदभार पर बधाई दी। ख़ोज खबर छत्तीसगढ़ में प्रकाशित करने की जानकारी ज्योति सिंह ने दी

About Santosh Kumar

Check Also

राज्य स्वास्थ्य प्रशिक्षण संस्थान  द्वारा महिला स्वास्थ्य पर्यवेक्षक (एलएचवी) हेतु राज्य स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन

Khojkhbarchhattisgarh.com मातृ एवं शिशु मृत्यु में कमी लाने में महिला स्वास्थ्य पर्यवेक्षक की भूमिका बहुत …