मातृ-शिशु स्वास्थ्य पर दिया गया विशेष जोर

आरंग, 7 अगस्त 2025 — मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने और शिशुओं को रोगों से बचाने के उद्देश्य से 1 से 7 अगस्त तक मनाए जा रहे विश्व स्तनपान सप्ताह का आज आरंग ब्लॉक में समापन हुआ। इस वर्ष की थीम “स्तनपान में निवेश करें, भविष्य में निवेश करें” रही।
कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी के निर्देशन में तथा मातृत्व स्वास्थ्य नोडल अधिकारी डॉ. प्रीति नारायण और जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री मनीष मेजरवार के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय लक्ष्मी अनंत, कार्यक्रम प्रबंधक श्री दीपक मिरी एवं स्वास्थ्य विभाग का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
नोडल अधिकारी डॉ. प्रीति नारायण ने बताया कि स्तनपान न केवल शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, बल्कि माँ के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। वहीं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय लक्ष्मी अनंत ने कहा कि इस सप्ताह के दौरान विभिन्न अस्पतालों एवं संगठनों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें स्तनपान के महत्व और इसके लाभों की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉकों में भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार गतिविधियां आयोजित की गईं। इसमें हेल्दी बेबी शो और कार्यशालाओं का आयोजन किया गया, जहां माताओं को स्तनपान और शिशु आहार के बारे में प्रशिक्षित किया गया।
खंड विस्तार प्रशिक्षक अधिकारी ने जानकारी दी कि प्रसव केंद्रों को “बोतलबंद दूध मुक्त परिसर” घोषित किया जा रहा है, ताकि माताएं नवजात को केवल स्तनपान को ही प्राथमिकता दें। इसके अलावा, स्वास्थ्य कर्मियों, मितानिनों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर माताओं को स्तनपान संबंधी जानकारी और सहयोग प्रदान किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने माताओं से आग्रह किया कि शिशु के जन्म के पहले छह महीने तक केवल स्तनपान ही कराएं, जिससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास बेहतर हो सके।

khojkhbarchhattisgarh hindi news