Breaking News

जिला रायपुर में 185 संविदा पदों पर भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न

Khojkhbarchhattisgarh.com

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत दस्तावेज़ सत्यापन व परीक्षा 7 से 14 अगस्त तक आयोजित

खोज ख़बर छत्तीसगढ़
दिनांक: 14 अगस्त 2025 | रायपुर संवाददाता

रायपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, रायपुर द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत 22 प्रकार के संविदा पदों पर भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 185 रिक्तियों के लिए दस्तावेज़ सत्यापन तथा लिखित/कौशल परीक्षा सम्पन्न हुई।

यह आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री मनीष मेजर वार के मार्गदर्शन में महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज, बैरन बाजार रायपुर में दिनांक 7 अगस्त 2025 से 14 अगस्त 2025 तक आयोजित किया गया।



भर्ती पदों में नर्सिंग ऑफिसर, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, साइकोलॉजिस्ट, दंत सहायक, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, रेडियोग्राफर/एक्स-रे टेक्निशियन, फार्मासिस्ट एवं चतुर्थ श्रेणी सहित अन्य पद शामिल हैं।



इन पदों की नियुक्ति के बाद जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं एवं सुचारू संचालन सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

About Santosh Kumar

Check Also

संत गुरु घासीदास बाबा जी, छत्तीसगढ़ महतारी के और संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष अमित बघेल जी के अपमान

Khojkhbarchhattisgarh.com जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना का उग्र आक्रोश। अभद्र टिप्पणी करने वालों …