
तिल्दा-नेवरा ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता
तिल्दा-नेवरा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) तिल्दा की लापरवाही को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने तीव्र आक्रोश जताते हुए मोर्चा खोल दिया है। जानकारी के अनुसार अस्पताल में ऑपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा वार्ड में भर्ती महिला का टांका ऑपरेशन के महज दो दिन बाद ही स्वयं खुल गया, जिससे उसकी जान पर बन आई।
स्थानीय नागरिकों और परिजनों ने आरोप लगाया कि यह घटना अस्पताल में गंभीर लापरवाही और स्वास्थ्य सेवाओं की कमजोर व्यवस्था को उजागर करती है। वहीं, बिजली गुल होने का बहाना बनाकर डॉक्टरों और स्टाफ द्वारा समय पर ऑपरेशन न करने की शिकायतें भी सामने आई हैं। जबकि अस्पताल परिसर में जनरेटर की सुविधा मौजूद है, फिर भी स्टाफ ने इसका उपयोग नहीं किया।
इस पूरे मामले को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अस्पताल परिसर में जोरदार नारेबाजी की। उन्होंने चेतावनी दी कि अब इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सेना पदाधिकारियों ने कहा कि यदि जल्द ही स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो संगठन बड़े आंदोलन की तैयारी करेगा।
लोगों का कहना है कि सरकारी अस्पतालों में आए दिन लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर जनता की जान सरकारी अस्पतालों में इतनी सस्ती क्यों समझी जा रही है?
khojkhbarchhattisgarh hindi news