
ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता रायपुर
रायपुर, 01 सितम्बर।
मंदिर हसौद थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मालवाहक वाहनों से डीजल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के 03 आरोपियों और 01 विधि के साथ संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 चारपहिया वाहन, 15 लीटर डीजल से भरा डिब्बा, बिक्री रकम तथा लोहे का रॉड समेत कुल करीब 4.50 लाख रुपये का माल जब्त किया है।
ऐसे हुआ खुलासा
प्रार्थी वेदप्रकाश साहू ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 25 अगस्त को ग्राम दरबा से मुर्गी दाना लेकर भिलाई जा रहा ट्रक चालक रात को छतौना स्थित एक टायर दुकान के पास वाहन खड़ा कर सो गया था। अगले दिन सुबह 4 बजे उसने देखा कि वाहन की डीजल टंकी का ताला टूटा हुआ है और लगभग 157 लीटर डीजल चोरी हो चुका है। इस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 381/25 धारा 303(2), 3(5) बीएनएस दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस टीम ने घटना स्थल व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें एक चारपहिया वाहन में कुछ संदिग्ध युवकों को डीजल चोरी करते हुए देखा गया। मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने कबीर नगर निवासी राजाराम फुलेरिया को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपने साथियों रोहित फुलेरिया, अर्जुन कुमार और एक बालक के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की।
गिरफ्तार आरोपी
1. राजाराम फुलेरिया पिता गंगाराम (41 वर्ष) निवासी एकता कॉलोनी, थाना कबीर नगर, रायपुर।
2. रोहित फुलेरिया पिता जीवनलाल (25 वर्ष) निवासी ग्राम दुपाड़ा थाना लालगाठी, जिला शाजापुर (म.प्र.), हाल निवासी एकता कॉलोनी सोनडोंगरी, थाना कबीर नगर, रायपुर।
3. अर्जुन कुमार पिता देवीलाल परिहार (27 वर्ष) निवासी ग्राम नेनावद थाना तराना, जिला उज्जैन (म.प्र.), हाल निवासी एकता कॉलोनी सोनडोंगरी, थाना कबीर नगर, रायपुर।
4. विधि के साथ संघर्षरत एक बालक।
जप्त सामान
01 चारपहिया वाहन (एमपी 09 सीके 0601)
01 डिब्बा 15 लीटर डीजल
बिक्री रकम
लोहे का रॉड
(कुल अनुमानित कीमत लगभग 4.50 लाख रुपये)
पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

khojkhbarchhattisgarh hindi news