
ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता तिल्दा-नेवरा
ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में किया गया
संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड, सरोरा-तिल्दा की सी एस आर हेड श्रीमती शीतल गोयल ने कहा की ने कहा कि संसार का कोई भी व्यक्ति सम्पूर्ण नहीं है। सभी में किसी न किसी चीज़ की कमी अवश्य होती है। लेकिन यह एक प्रकार का नैसर्गिंक न्याय है कि प्रकृति जब किसी व्यक्ति का कोई अंग या बुद्धिमत्ता को छीन लेती है तो उतनी ही खूबी के साथ ही ईश्वरीय उपहार से उसकी भरपाई छठी इंद्री के माध्यम से कर देती है।उन्होंने कहा कि शिविर आयोजन का यही उद्देश्य है कि दिव्यांगजनों की मदद कर उनके चेहरे पर मुस्कान लायी जा सके।दिव्यांगजन भी अपने जीवन में किसी प्रकार की कमी महसूस न करते हुए दूसरे सामान्य लोगों की तरह अपना जीवन जी सकें।
संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड, सरोरा-तिल्दा डायरेक्टर विकास गोयल ने कहा कि दिव्यांगजनों का सेवा करना मानव का परम धर्म है , दिव्यांगों की सेवा से आत्मा को संतुष्टि मिलती है| गांव के दिव्यांगजनों में कुछ करने की क्षमता है| इनकी क्षमता को पहचान कर इनके अनुकूल अवसर को तैयार करना चाहिए| दिव्यांगों को उनके दिव्यांगता को ध्यान में रखते हुए व्हील चेयर, वैशाखी, देकर उनके आत्मबल एवं इच्छाशक्ति को बढ़ाने का सामूहिक प्रयास किया है! कोई भी दिव्यांग तब तक है, जब तक उनके लिए किसी प्रकार की रुकावटें आती है| जब किसी भी दिव्यांग को उनके दिव्यांग के आधार पर बाधा मुक्त सुगमता एवं सहजता बनाकर उपकरण दिया जाए तो वह दिव्यांगजन समाज में उत्कृष्ट कार्य कर सकते हैं| उनकी दिव्यागता खत्म हो सकती है| उपकरण दिव्यांग जनों के अंदर चेतना जगा सकती,
दिव्यांगजन यदि उपकरण से आवागमन करते हैं तो इनके अंदर आत्मसम्मान की वृद्धि होगी| आत्मसम्मान के वृद्धि होने पर किसी मनुष्य का जीवन गरिमापूर्ण जीवन हो जाती है| आग्रह है कि दिव्यांग जनों को जरूर पढ़ाए और पढ़ाने के बाद इन्हें सबसे आगे रखें| दिव्यांग यदि शिक्षित होंगे तो देश स्तर पर बड़ा से बड़ा कार्य कर सकते हैं|
बिनैका के सरपंच मुकेश बंजारे ने कहा कि दिव्यांगों और असहायों की सेवा करना सराहनीय कदम है दिव्यांगों को व्हील चेयर मिलने से उन्हें ऐसा लगा जैसे किसी ने सपनों की उड़ान भरने का सहारा दे दी है| व्हीलचेयर पर बैठकर वह अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर पाएंगे ।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संभव स्टील ट्यूब लिमिटेड सरोरा के एम जी के मूर्ति चिरंजीत राय ,धनेश साहू ,धर्मेश वैश्य ,गुलाब साहू ,धर्मेश नायक ,सुचिता जैन ,मनीष सिन्हा ,जितेंद्र वर्मा ,ने विशेष योगदान दिया
khojkhbarchhattisgarh hindi news