
तिल्दा-नेवरा। शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत सरोरा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कुल 39 बालिकाओं को सायकल वितरित किया गया।
दूर-दराज़ गाँवों से पढ़ाई के लिए आने वाली छात्राओं को अब विद्यालय पहुँचने में सुविधा होगी। सायकल पाकर बालिकाओं के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।
सायकल वितरण कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य शैल महेन्द्र साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय के प्राचार्य अनिल वर्मा ने विभिन्न शैक्षिक योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर जनपद सदस्य प्रतिनिधि बैतल साहू, सरपंच उमेश्वरी विश्राम साहू, उपसरपंच बसंत ठाकुर, जनभागीदारी अध्यक्ष राजू साहू, पंच इंदुशेखर शर्मा, स्मिता चतुर्वेदी, उमा कुर्रे, सरोजनी यदु, दयाचंद चतुर्वेदी, महेश्वरी पाल, मनोज यादव, ताराचंद पाल, जीतेन्द्र वर्मा, रतिदेवी, यंकिया साहू, उमा सिंहा, नारायण यदु, चंद्र कुमार, जयनारायण, सती निषाद, प्रमिला साहू, भुनेश्वरी वर्मा, ओम प्रकाश सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान कक्षा 9वीं की छात्रा जियारानी चतुर्वेदी को राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (दुर्ग पाटन, दिनांक 4 सितम्बर 2025) में चयनित होने पर मंच से शुभकामनाएँ दी गईं।
साथ ही विद्यालय की कक्षा 10वीं एवं 12वीं के 2024-25 परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहने पर शिक्षकों को जनप्रतिनिधियों द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ में समाचार प्रकाशन की जानकारी शिक्षक अनिल वर्मा ने दिया

khojkhbarchhattisgarh hindi news