अध्यक्ष अमित मनहरे के नेत्रित्व में हुआ कॉलेज का घेराव

ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता रायपुर
शनिवार रात अमिटी विश्वविद्यालय रायपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्रों ने कॉलेज का घेराव किया। यह विरोध प्रदर्शन उस घटना के बाद हुआ, जब विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में एक लड़के को पकड़ लिया गया और उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस घटना के बाद, उसी हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा ने बदनामी के डर से अपने घर में आत्महत्या कर ली।”
“सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पहले एक लड़का अमिटी विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में पकड़ा गया था। उसकी वीडियो वायरल होने के बाद, इसे लेकर छात्रों में गुस्सा था, और आरोप था कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले को सही तरीके से नहीं लिया। इसके कुछ समय बाद, एक छात्रा, जो इस घटना से जुड़ी थी, ने अपने घर में आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट्स के अनुसार, छात्रा ने अपनी इज्जत के बारे में चिंता जताई थी, जिसके कारण उसने यह खौफनाक कदम उठाया।”
एबीवीपी अध्यक्ष अमित का का विरोध-
इस घटना के बाद, एबीवीपी के छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया। उनका आरोप था कि विश्वविद्यालय ने सुरक्षा और घटनाओं की जांच में ढिलाई बरती, जिससे छात्राओं की सुरक्षा में गड़बड़ी आई। एबीवीपी ने छात्राओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की मांग की और प्रशासन से मामले की गंभीरता से जांच करने की अपील की।”
वही बीपी पटनायक जो कॉलेज के डायरेक्टर है उसे निलंबित करने की बात रखी
इस बीच, अमिटी विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि वे मामले की निष्पक्ष जांच करेंगे। विश्वविद्यालय ने यह भी बताया कि वे इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा की व्यवस्था में सुधार करेंगे।
अध्यक्ष अमित मनहरे ने अपने लेटर हेड में कुछ मांगे लिख कर दी
जिसमे अधिकतर मांग को लेकर कॉलेज वीसी ने स्वृकृत कर दिया
मुख्य माँगो में
हॉस्टल डायरेक्टर बीपी पटनायक को निलंबित करना
अटेंडेंस को 75 % से कम करना
फ़्रेंच सब्जेक्ट को हटाना
आदि मांगे थी
वही अमित ने कॉलेज को यह चेतावनाई भी दी की अगर 15 दिन में हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो कॉलेज प्रशासन फिर से घेराव के लिए तैयार रहे
khojkhbarchhattisgarh hindi news