
तिल्दा-नेवरा (रायपुर)। तिल्दा पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में बकरी चोरी के मामले का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
मामला थाना तिल्दा नेवरा का है। प्रार्थी नासिर हुसैन खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 1 सितम्बर की सुबह लगभग 8:20 बजे तीन अज्ञात युवक लाल रंग की मोटरसायकल (क्रमांक CG-04 PQ-0454) से आए और उसके घर के बाहर बैठी एक काला-सफेद रंग की बकरी, जिसकी कीमत लगभग ₹3000 थी, चोरी कर ले गए।
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मोटरसायकल के संबंध में पतासाजी की। मुखबिर सूचना और संदेह के आधार पर सोमू यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपने साथियों के साथ बकरी चोरी की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर आरोपियों के घर से चोरी की गई बकरी बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
1. साहिल आदिवान पिता राजेन्द्र आदिवान (उम्र 18 वर्ष 08 माह)
2. रोशन रगडे पिता स्व. संतोष रगडे (उम्र 23 वर्ष)
दोनों निवासी वार्ड क्रमांक 11, गोवर्धन नगर, नेवरा, थाना तिल्दा नेवरा, जिला रायपुर।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई बकरी (कीमत ₹3000) तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल (कीमत ₹60,000) जप्त कर ली है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक बी.एल. देवांगन, आरक्षक संदीप सिंह, दीपक सेन और किशोर शर्मा की विशेष भूमिका रही।
khojkhbarchhattisgarh hindi news